आज शुक्रवार को पंडित दीनदयाल राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजाजीपुरम लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति कार्यक्रम के विशेष अभियान के अंतर्गत घरेलू हिंसा एवं महिलाओं की सुरक्षा विषय पर एक वेबीनार का आयोजन हुआ.कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं वक्ता एडिशनल डीसीपी पश्चिम लखनऊ राजेश कुमार श्रीवास्तव ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे विशेष प्रयासों की जानकारी दी तथा महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए विधिक प्रावधानों के साथ ही साथ तकनीकी जानकारी तथा समाज में जागरूकता बढ़ाने एवं फैलाने पर बल दिया.
उन्होंने बताया कि महिलाएं अपनी सुरक्षा के लिए 1090 तथा 112 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है तथा इन नंबरों पर उनकी व्यक्तिगत पहचान को गोपनीय रखा जाता है.इसके अतिरिक्त लखनऊ जनपद क्षेत्र की महिलाएं कमिश्नर पुलिस लखनऊ के द्वारा जारी किए गए मोबाइल नंबर 9454 40 02 90 पर 24×7 अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं.उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान युग साइबर युग है अतः महिलाओं को साइबर क्राइम से बचने हेतुु सुझाव दिया कि महाविद्यालय स्तर पर साइबर क्राइम एक्ट 2000 की मुख्य बिंदुओं का पंपलेट छात्राओं में वितरित कर जागरूकता फैलाई जा सकती है .
इस प्रकार महिलाओं के विरुद्ध हो रही हिंसा एवं अपराध की रोकथाम की जा सकती है.कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की संरक्षक एवं प्राचार्य प्रोफेसर अर्चना राजन ने किया तथा मिशन शक्ति कार्यक्रम की संयोजक डॉ प्रियंका शर्मा एवं सह संयोजक डा शीलधर दुबे ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया .बेबीनार की संयोजक डॉ स्मिता पांडेय प्रवक्ता राजनीति विज्ञान ने मुख्य अतिथि एवं अन्य महाविद्यालयों के प्राचार्य तथा प्राध्यापकों का धन्यवाद ज्ञापन किया. इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक उपस्थित रहे.
Comments
Post a Comment