- गिरोह के नौ सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने 28 लूटे गए मोबाइल के साथ चार चोरी के वाहनों को बरामद किया गया है सूचना के आधार पर पुलिस टीम के साथ उन्होंने घेराबंदी करते हुए मैगी प्वांइट के पास से नौ बदमाशों को दबोच लिया।
कानपुर। बर्रा थाना पुलिस को जनपद में चोरी व लूट करने वाले शातिर गिरोह को पकड़ने में कामयाबी मिली है। गिरोह के नौ सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने 28 लूटे गए मोबाइल के साथ चार चोरी के वाहनों को बरामद किया गया है। बरामद मोबाइलों की कीमत लाखों में बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक दक्षिण दीपक भूकर ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए रविवार को बताया कि शहर के साथ-साथ दक्षिण क्षेत्र में राह चलते लोगों से मोबाइल लूट व वाहनों की चोरियों की घटनाएं बढ़ती जा रही थी। बढ़ती वारदातों व बदमाशों पर अंकुश लगाने के लिए गोविन्द नगर क्षेत्राधिकारी विकास कुमार पांडेय के नेतृत्व में सर्किल थानों की पुलिस को लगाया गया था।
लुटेरों की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार मुखबिर तंत्र व सर्विलांस की मद्द से धरपकड़ में जुटी थी। इसी बीच बर्रा थाना प्रभारी हरमीत सिंह को लुटेरे गिरोह के कुछ बदमाशों के इलाके में होने की सूचना मिली। सूचना के आधार पर पुलिस टीम के साथ उन्होंने घेराबंदी करते हुए मैगी प्वांइट के पास से नौ बदमाशों को दबोच लिया। तलाशी में उनके कब्जे से दर्जनों मोबाइल बरामद हुए।
एसपी दक्षिण ने बताया कि मोबाइलों के बारे में जानकारी जुटाई गई तो बरामद मोबाइल चोरी व लूट की घटनाओं से जुड़े निकले। जिसके बाद सभी को थाने लाकर सख्ती से पूछताछ की गई तो सभी चोर व लुटेरे गिरोह के सक्रिय सदस्य निकले। अभियुक्तों के कब्जे से तीन मोटर साइकिलें, एक स्कूटी व 28 लूटे गए मोबाइल की गई हैं। अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
इनकी हुई गिरफ्तारी
लूट व चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इनमें नौ शातिर लुटेरोंं को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में फतेहपुर के जाफरगंज थानाक्षेत्र निवासी मनीष कुमार उमराव, अभिषेक उमराव, नितिन कुमार, प्रांशु, सनी पटेल, जाहनाबाद का विशाल वर्मा, बिंदकी निवासी उत्कर्ष पटेल, कानपुर देहात का अर्पित सचान, कानपुर नगर के सजेती इलाके में रहने वाले आदित्य पटेल हैं
Comments
Post a Comment