- छात्राओं एवं महिलाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वालंबन के तहत महाविद्यालय में विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया मिशन शक्ति कार्यक्रम की अध्यक्षता महा विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ फिदा हुसैन अंसारी ने की उन्होंने कार्यक्रम की
उत्तर प्रदेश सरकार की मिशन शक्ति योजना के तहत छात्राओं एवं महिलाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वालंबन के तहत महाविद्यालय में विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया, इस अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ के वनस्पति विज्ञान विभाग की मुख्य वक्ता प्रो गौरी सक्सेना ने बताया कि छात्राओं को अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए और किसी भी प्रकार की असुविधा होती है तो उसको सबसे पहले अपने शिक्षक तथा उसके बाद परिवार में बताना चाहिए चुप नहीं रहना चाहिए। प्रो सक्सेना ने अपने व्याख्यान में बताया कि सरकार द्वारा चलाई गई मिशन शक्ति योजना काफी सफल हो रही है पूरे प्रदेश में महिलाओं का सम्मान बढ़ रहा है और उनमें कार्य करने की क्षमता बढ़ रही है। महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि महाविद्यालय में इस प्रकार के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जिसमें महिलाओं एवं छात्राओं को ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन दोनों माध्यम से कार्यक्रम किए जा रहे हैं। महाविद्यालय के संस्थापक प्रबंधक बाबू भगवती सिंह एवं प्राचार्य प्रोफेसर योगेश कुमार शर्मा ने संवाद में बताया की उत्तर प्रदेश सरकार की मिशन शक्ति योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस मिशन शक्ति कार्यक्रम की अध्यक्षता महा विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ फिदा हुसैन अंसारी ने की उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत की और कहा कि आज महिलाओं की सुरक्षा हम सभी का परम कर्तव्य है। इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए महाविद्यालय की छात्राएं तथा शिक्षक सतीश चंद्र पांडे, प्रशासनिक अधिकारी शिवमंगल चौरसिया एवं शिव बहादुर सिंह तथा रामप्रकाश मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment