महिला मिशन शक्ति के तहत गुरु नानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज में चिकित्सा बालिका किशोरावस्था व युवावस्था की समस्याओं पर परिचर्चा का किया गया आयोजन
जॉर्ज मेडिकल कॉलेज की चिकित्सा के सहयोग से राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के छठे दिन परिचर्चा का आयोजन किया
राजधानी लखनऊ के चारबाग स्थित गुरुनानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज में मिशन शक्ति तथा महिला सशक्तिकरण एवं फिट इंडिया मूमेंट कार्यक्रम के अंतर्गत बालिकाओं की किशोरावस्था एवं युवावस्था की समस्याओं की पहचान एवं समाधान विषय पर किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज की चिकित्सा के सहयोग से राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के छठे दिन परिचर्चा का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सुरभि गर्ग ,डॉक्टर सुजाता देव ,प्रोफेसर नोडल ऑफीसर ऑफ सेंटर ऑफ एक्सीलेंस एंड एडोलिसेंट हेल्थ, क्वीन मैरी हॉस्पिटल, केजी मेडिकल यूनिवर्सिटी ,डॉ वंदना सोलंकी ओबी स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा ,दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम की श्रंखला में डॉक्टर सुजाता देव ने अपने उद्बोधन के द्वारा छात्राओं को किशोरावस्था में स्वास्थ्य से संबंधित होने वाले परिवर्तनों तथा समस्याओं की जानकारी से अवगत कराते हुए उनके प्रश्नों का उत्तर देकर जिज्ञासाओं की पूर्ति की.
वहीं डॉ वंदना सोलंकी ने छात्राओं को पोषक तत्व के प्रयोग एवं मोटापे से मुक्त होने के लिए किन किन बातों का ध्यान रखना है का परिचय दिया तथा मासिक धर्म से संबंधित व्याप्त समस्याओं का निवारण करते हुए साफ सफाई के गुण भी छात्राओं को बताएं .इतना ही नहीं उपस्थित चिकित्सकों ने भविष्य में होने वाली समस्याओं के लिए सहयोग का आश्वासन भी छात्राओं को दिया .कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुरभि गर्ग ने उपस्थित चिकित्सकों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए भविष्य में छात्रों के हित में इस प्रकार के कार्यक्रम महाविद्यालय में आयोजित करने का आश्वासन दिया.
Comments
Post a Comment