महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर जगह-जगह पर कार्यक्रमों का आयोजन सरकार की देखरेख में हो रहे कार्यक्रम।
मोहनलालगंज लखनऊ, महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर जगह जगह पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मोहनलालगंज में प्रसिद्ध कालेवीर बाबा के मंदिर में बृहद मेला लगा हुआ है जहां पर श्रद्धालु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूजा पाठ कर रहे हैं। मेला में बख्शी का तालाब से आए हुए श्रद्धालु सुधीर कुमार रघुवंशी ने बताया कि जब से हम लोग लखनऊ आए हैं भगवान भोलेनाथ भैरव बाबा के दर्शन करने जरूर आते हैं। वैश्विक महामारी के बाद सबसे बड़ा त्यौहार महाशिवरात्रि पड़ा है जिसमें प्रदेश सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी के आधार पर तथा पुलिस प्रशासन की देखरेख में श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं। नगर पंचायत बख्शी का तालाब के महाशिवरात्रि की आप सब शिक्षाविद डॉक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रसिद्ध श्री राधा कृष्ण मंदिर भौली में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते शंकर जी की बारात निकाली गई जिसमें वार्ड की बच्चों ने भालू बंदर के वस्त्रों को पहन कर बारात की शोभा बढ़ाई। जगह जगह पर भंडारे आदि का आयोजन किया गया। बख्शी का तालाब स्थित प्राचीन शंकर जी के मंदिर पर वृहद भंडारे का आयोजन किया गया तथा चंद्रिका देवी में भैरव बाबा के मंदिर पर श्रद्धालुओं का ताता लगा हुआ देखा गया। इटौंजा स्थित बड़ी बाजार में शंकर जी के मंदिर पर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। डालीगंज स्थित मनकामेश्वर मंदिर में रात से ही बड़ी-बड़ी कतारें देखी गई।
Comments
Post a Comment