सोनवां गांव में दलित परसराम पासी परिवार का घर दबंगों द्वारा उजाड़ने की मिल रही है धमकियां



*👉लखनऊ के बख्शी का तालाब तहसील क्षेत्र के अंतर्गत सोनवां गांव में दलित परसराम पासी  परिवार का घर दबंगों द्वारा उजाड़ने की दी जा रही है धमकियां।*


*👉बख्शी का तालाब थाने की पुलिस आए दिन दलित परिवार का घर उजाड़ने के लिए  दी जा रही धमकी*


*👉वहीं उसी गांव के ही दबंग राजेश मिश्रा उर्फ घुन्नू एन्ड पार्टा द्वारा दलित परिवार का घर कब्जा करने  में जुटी*



*👉पीड़ित ने दुखी होकर बख्शी का तालाब तहसील दिवस में दी शिकायत उप जिला अधिकारी महोदय से घर उजड़ने से बचाने की की अपील* 


*👉पीड़ित ने तहसील दिवस में शिकायत देते ही स्थानीय  लेखपाल सुखवीर ने आनन-फानन में शिकायती प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेते हुए बताया कि यह मामला उप जिला अधिकारी बीकेटी न्यायालय में विचाराधीन है मौके पर  जर्नल शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर लेखपाल टीम गयी थी। अब कोई कब्जा कराने  नहीं जाएगा और निस्तारित कर लिख दिया है*


*👉जबकि 20 सालों से लगातार गुजर-बसर कर रहा दलित परिवार आलाधिकारी कब कसेंगे दबंगो के खिलाफ नकेल।*

Comments