महाविद्यालय लखनऊ में सहज योग और मानसिक शांति विषय पर किया गया एक दिवसीय वेबीनार

 


छात्रा परामर्श समिति की संयोजक डॉ रीता अग्निहोत्री के सानिध्य में औऱ मानसिक शांति विषय पर एकदिवसीय वेबिनार का आयोजन किया

लखनऊ महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ अर्चना राजन जी की अध्यक्षता एवम छात्रा परामर्श समिति की संयोजक डॉ रीता अग्निहोत्री के सानिध्य में औऱ मानसिक शांति विषय पर एकदिवसीय वेबिनार का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यवक्ता के रूप में डॉ श्वेता चौहान उपस्थित रही। 



डॉ प्रज्ञा मिश्र जी ने मुख्यवक्ता के व्यक्तित्व एवम कृतित्व से परिचय कराया। अपने व्याख्यान में सहजयोग अर्थात जन्मजात शक्तियों से जुड़ना। अपनी आंतरिक ऊर्जा को सही दिशा में लगाकर ही परिवार,समाज,राष्ट्र और विश्वपटल पर नारी अस्मिता के साथ सफलता का परचम लहराया जा सकता है। समन्यवय और संतुलन भी आंतरिक शक्ति के परिचायक है। कुँडलिनी ज्ञान के बारे में विस्तृत जानकारी दी जो ध्यान के माध्यम से जागृत कर जीवन में तनावों को  दूर किया जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन डॉ नेहा जैन ने एक कविता के साथ किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार की गरिमामयी उपस्थिति रही साथ ही छात्राओ ने सहजयोग का प्रशिक्षण प्राप्त किया।

Comments