पनकी थाना क्षेत्र के इस्पात नगर मे बिजली के खंभे में काम कर रहे युवक के करंट लग गया जिससे वह ऊपर से नीचे जमीन में जा गिरा जिसे देख उसके साथ काम कर रहे साथियों ने उसे तुरंत उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई
*_कानपुर:-_* _बीते दिन रविवार को दोपहर तकरीबन 3:00 बजे पनकी थाना क्षेत्र के इस्पात नगर मे बिजली के खंभे में काम कर रहे युवक के करंट लग गया जिससे वह ऊपर से नीचे जमीन में जा गिरा जिसे देख उसके साथ काम कर रहे साथियों ने उसे तुरंत उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा_
*_जानकारी करने पर पता चला कि..._*
_दीपक गौतम 36 पिता स्वo हीरालाल अपने परिवार माता विद्या देवी भाभी गीता व उनके दो बच्चों कार्तिकेय 20 और मनीष 14 संग गोविंद नगर थाना क्षेत्र के दबौली गांव कैलाश पाल हाता समीप रहता था जोकि पनकी स्थित सराय मीता विद्युत कैसा में लाइनमैन के पद पर संविदा में काम करता था जोकि बीती दिनांक 14/03/21 को दोपहर लगभग 3:00 बजे पनकी इस्पात नगर मे बिजली के खंभे पर चढ़कर लाइन जोड़ रहा था जिसे अचानक करंट का झटका लगा और वह ऊपर से नीचे जा जिराफ जिसे देख उसके साथ काम कर रहे साथियों ने उसे उठाया और तुरंत उपचार के लिए अस्पताल ले गए जहां उसकी अगले दिन आज दिनांक 15/03/21 को सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई_
_दीपक अपने परिवार का अकेला ही पालन पोषण करता था क्योंकि उसके पिता और भाई का पहले ही देहांत हो गया था_
*_परिवारी जनों के मुताबिक_* _दीपक की मृत्यु के बाद केस्को ने 5 लाख मुआवजा देने की बात कही है_
Comments
Post a Comment