पं दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महिला महाविद्यालय मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस उत्सव

 


पं दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजाजीपुरम लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत पं दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजाजीपुरम लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया और महाविद्यालय स्तर पर अनेक कार्यक्रम हुए जिसमें छात्राओं एवं प्राध्यापकों ने प्राचार्य महोदया की अध्यक्षता में पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।

➡️इस दिवस का शुभारंभ एनएसएस की छात्राओं द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, महिला सशक्तिकरण पर नारे लगाते हुए प्रभात फेरी निकाली गई जो पास की रिहायशी कालोनी एवं झुग्गियों के बीच गई और उनसे संवाद भी किया।

➡️महाविद्यालय की छात्राओं ने नारी के महत्व को रेखांकित करते हुए पोस्टर रंगोली आदि बनाए और महिला की पाककला को दर्शाने के लिए फूड स्टॉल भी लगाए। हस्तशिल्प से बनी वस्तुओं की एक प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसमें प्राचार्य महोदया एवं प्राध्यापकों ने छात्राओं को प्रोत्साहन देते हुए उनके द्वारा बनाए गए उत्पाद खरीदें।

➡️अंत में एक विचार संगोष्ठी की गई जिसमे छात्राओं एवं सभी प्राध्यापकों ने अपने विचार रखे और प्राचार्य महोदया ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में नारी की जीवन में अमूल्य सार्थकता व नारी जीवन को और बेहतर कैसे बनाएं इसके सूत्र बताए।

Comments