सफेदपोशों के संरक्षण और आबकारी विभाग व स्थानीय पुलिस की लापरवाही से ठेका संचालकों के हौसले इतने बुलंद हैं कि जिले में खुलेआम नियमों की अवहेलना हो रही है। ताज़ा मामला स्वरूप नगर स्थित वाइन शॉप का है जहां रात 10 बजे के बाद भी शराब आसानी से उपलब्ध है। बिक्री कर्ताओं को बगल में स्थित क्षेत्राधिकारी व थाना स्वरूप नगर का कोई भी खौफ नहीं है बेखौफ होकर के रात में ज्यादा दामों पर बिक्री की जाती है
सूत्रों की माने तो यहां आए दिन नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है। कई बार इन नशेड़ियों को खदेड़ने के लिए पुलिस से भी भिड़ंत हो चुकी है जिसको लेकर पुलिस ने कई बार लाठियां भी चटकाई है पोस्टमार्टम हाउस सामने क्षेत्राधिकारी व थाना स्वरूप नगर के बगल वाली वाइन शॉप पर तो रात 12 बजे के बाद भी आसानी से शराब उपलब्ध हो जाती है।
*ये है हकीकत*
खबर की रियलिटी चेक करने पर हमें रात 12 बजकर 44 मिनट पर दुकान का शटर बाहर से खुला मिला। जानकारी करने पर पता चला कि दुकान के सामने एक युवक खड़ा रहता है। देर रात तक सेल्समेन अंदर और ठेकेदार बाहर खड़ा रहता है। ठेकेदार के आवाज देने पर ही सेल्समेन अंदर से शराब और बीयर की बोतल शटर के नीचे से चुपचाप बाहर पकड़ा देता है। फ़ोटो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि किस प्रकार नियमों का खुला उल्लंघन करके यहाँ महंगे दामों पर शराब बेची जा रही है। सूत्रों की माने तो यह अवैध कारोबार कुछ दबंग किस्म के सफेदपोशों के संरक्षण में चलाया जा रहा है।
Comments
Post a Comment