👉🏽किशोरी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में ईश्वरीगंज के अमरूद की बगिया में पड़ा मिला जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
_*कानपुर* के बिठूर थाना क्षेत्र के लिधौरा गांव में दो पक्षों के बीच हुए मामूली विवाद में किशोरी की जान चली गई। दो दिन पहले लिधौरा निवासी नरेश ने बिठूर थाने में तहरीर दी थी कि पड़ोस के रहने वाले सोनू, मोनू, आकाश और देवानंद ने उनके घर में घुसकर उनके परिवार को जमकर पीट दिया। जिस पर पुलिस ने आरोपी पक्ष पर मामूली कार्यवाही करते हुए उन पर 151 का चालान कर दिया, अब अचानक दो दिन बाद पीड़ित पक्ष के परिवार की एक किशोरी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में ईश्वरीगंज के अमरूद की बगिया में पड़ा मिला जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बगिया में शव मिलने की सूचना हवा की तरह गांव में फैल गयी। सूत्रों की मानें तो किशोरी के साथ कुछ दिन पहले छेड़छाड़ हुई थी जिसका किशोरी ने विरोध किया था। विरोध से बौखलाए मनचलों ने किशोरी के परिजनों से मारपीट कर दी जिसकी सूचना परिजनों ने बिठूर पुलिस को दी थी। बीते दिन किशोरी अपने घर से लगभग शाम 7 बजे सब्जी लेने निकली थी जब बहुत देर तक वह घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने आसपास ढूंढना शुरू किया खोजबीन करने के बाद पता लगा कि किशोरी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में अमरूद की बगिया में पड़ा है। किशोरी का शव देख परिजनों में चीख-पुकार मच गई। शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची जहां फॉरेंसिक टीम ने आकर जांच पड़ताल की_
Comments
Post a Comment