इटौंजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत युवक पर जानलेवा हमला*




ग्राम अकबरपुर  निवासी मनोज मौर्य के ऊपर  सरिया व डंडों से जानलेवा हमला किया गया समय करीब दोपहर 2:00 बजे के करीब मार्केट से सब्जी लेकर लौट रहा था।। उसी बीच पृथ्वी नगर के पास दबंग आवारा डकैत किस्म के लोग बृजेंद्र सिंह पुत्र राजबहादुर सिंह व अन्य 6 साथी रास्ते में घात लगाकर बैठे थे। पीड़ित मनोज जब वहां पर पहुंचा तो उसे लोहे की रॉड लाठी-डंडों से पीटा और गले में सोने की चैन व और मोबाइल भी लूट लिया है।प्रा र्थी मनोज मौर्य इटौंजा थाने में पीड़ित की सुनवाई नहीं हो रही है पीड़ित दर-दर भटक रहा है


Comments