मनोनीत किए गए पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्यों का साल व पगड़ी पहनाकर किया गया स्वागत

 



-  संवैधानिक अधिकारों पर कोई डाका नहीं डाल सकेगा अब


 कानपुर। रमेश वर्मा एकलव्य (निषाद) व अरुण पाल को राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग में सदस्य मनोनीत होने पर आॅनलाइन न्यूज़ एसोसिएशन के बैनर तले यशोदा नगर बाईपास कार्यक्रम स्थल 629 y - 1,पर पगड़ी मोमेंटो,शाल,फूल माला पहनाकर स्वागत /अभिनन्दन किया गया | इस दौरान श्री निषाद ने कहाँ कि अब कोई आपके संवैधानिक अधिकारो पर डाका नहीं डाल सकेगा | किसी के साथ यदि अन्याय हुआ तो आयोग के माध्यम से उसकी पूरी तरह से मदद की जायेगी | उन्होंने कहाँ कि भाजपा संगठन ने जो पद और कद हमारा ही नहीं बल्कि समाज का बढ़ाया उसका विशेष ध्यान रखकर 2022 में एक बार फिर भाजपा की मजबूत सरकार उत्तर प्रदेश में लायी जायेगी | जिससे सर्व समाज को एक बार फिर भ्रष्टाचार, गुण्डाराज मुक्त सरकार मिले | मौजूदा कोरोना काल में सरकार ने जो किया वह किसी से छुपा नहीं है, जब से कोविड की लहर आयी है,तब से हर महीने सरकार मुफ्त राशन, मुफ्त कोरोना वैक्सीन जनता को दे रही हैं | अरूण पाल ने कहाँ कि उत्तर प्रदेश के ऊर्जा वान कर्मठ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो सम्मान पद देकर किया उसका भलीभाँति पालन पूरे एहतियात के साथ किया जायेगा | उन्होंने उपस्थिति जनों का आभार व्यक्त किया | कार्यक्रम के अंत में आॅनलाइन न्यूज़ एसोसिएशन महामंत्री एवं हिन्दुस्तान न्यूज़ एक्स्प्रेस संपादक अंकुर गुप्ता के ब्रह्मलीन हुए पिता रमेश चन्द्र गुप्ता को उपस्थिति जनों ने उनके तैलचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये | इस मौके पर अंकुर गुप्ता,राजेश कश्यप, राजेश तिवारी,संजय सक्सेना,उमाशंकर तिवारी, प्रदीप सचान,सुनील सिंह, जितेंद्र गौतम,अजय मिश्रा, मनोज निषाद,रामजी निषाद,अमित गुप्ता,रमजान अली आदि रहे |

Comments