लखनऊ इटौंजा मार्ग पर हुआ दर्दनाक हादसा 5 लोगों की मौत

 


इटौंजा:- इटौंजा के महिंगवा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत कुर्सी-इटौंजा मार्ग पर टिकरी गाँव के सामने कुर्सी तरफ जा रहा ट्रक जिसका नम्बर- UP 15 DT 4320 जिसमें आम लदा था वही कुर्सी की तरफ से आ रही वैंन कार जिसका नम्बर UP 32 DW 2559 जिसमे एक ही परिवार के 08 लोग सवार थे । तभी अनियंत्रित ट्रक वैंन कार के ऊपर पलट गया । सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल फोर्स के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कुल 08 लोग सवार थे जिनको क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया, जिसमें 03 वर्षीय बेटे सहित कुल 05 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी और एक महिला सहित 03 लोग घायल है जिनको इलाज हेतु सीएचसी इटौंजा भेज दिया गया है, और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और परिजनों को सूचना दे दी गयी है । वही मौके पर एसओ इटौंजा जितेन्द्र प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक बीकेटी योगेंद्र सिंह,तहसीलदार बीकेटी विवेकानंद मिश्रा, चौकी प्रभारी महिंगवा शिवाकांत मिश्रा सहित मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा ।

Comments