इनरव्हील क्लब लखनऊ प्रेरणा के 14 अधिष्ठापन समारोह का कार्यक्रम रखा गया कार्यक्रम की शुरुआत मंडल अध्यक्ष अर्चना बाजपेई ने दीप प्रज्वलित कर की
राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर छेत्र के होटल हिल्टन में इनरव्हील क्लब लखनऊ प्रेरणा के 14 अधिष्ठापन समारोह का कार्यक्रम रखा गया कार्यक्रम की शुरुआत मंडल अध्यक्ष अर्चना बाजपेई ने दीप प्रज्वलित कर की गई इस कार्यक्रम के दौरान क्लब की रुचि द्वारा राधिका को कॉलर पहना कर अध्यक्षा का कार्यभार सौंपा गया .
वही नई अध्यक्षा ने आईआईडब्ल्यू के द्वारा दी गई थी पिंक फर्स्ट के अनुसार महिलाओं और बालिकाओं के कल्याण के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का संकल्प लिया और पौधे भेंट करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया । आपको बता दे कि इस कार्यक्ररम के दौरान 17 नए सदस्यों ने कार्यभार ग्रहण किया।जिसमे रुचि को आई पी पी ,दीक्षा को उपाध्यक्ष, आरुषि को सचिव,अनुभा को एडिटर, प्रिया को कोषाध्यक्ष, शालिनी को आईएसओ,का कार्य दिया गया। वही कार्यक्रम के दौरान एडिटर द्वारा क्लब की पत्रिका प्रयास प्रकशित हुई।
Comments
Post a Comment