कॉल्विन ताल्लुकेदार्स विद्यालय ने कक्षा 10 व 12 के सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को किया सम्मानित



  • कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया था  जिन छात्रों ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए छात्रों को सम्मानित किया गया

कॉल्विन ताल्लुकेदार्स विद्यालय ने कक्षा 10 व कक्षा 12 में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया. कॉलेज के प्रधानाचार्य अनूप राज ने जानकारी देते हुए बताया कि आज बुधवार को  हमने कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया था  जिन छात्रों ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए .इस दौरान उन्होंने बताया कि हमने उन छात्रों को सम्मानित किया है जिन्होंने आईसीएसई एवं आईएससी बोर्ड द्वारा हाई स्कूल व इंटरमीडिएट में 90% से ऊपर अंक प्राप्त किये है .उन्होंने बताया कि  आज उन  छात्रों को कॉल्विन ताल्लुकेदार्स कॉलेज के प्रबंधक /सचिव कुमार मनीष वर्धन द्वारा प्रमाण पत्र गोल्ड मेडल एवं पुरस्कार प्रदान से सम्मानित किया गया .



इस दौरान उन्होंने जानकारी दी कि आईएससी कक्षा 12 में 98.58% अंक ग्रहण कर अनिल त्रिपाठी एवं उमंग ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया . जबकि माधवन आनंद एवं शिवम यादव ने 98 .25% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है


.

वही आईसीएसई (कक्षा 10 )की परीक्षा में 98.2% अंक प्राप्त कर अभीवीर हांडा ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है जबकि पार्थ रस्तोगी ने 95.8% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है. इस दौरान छात्रों ने बताया कि इस उपलब्धि का सबसे ज्यादा श्रेय हमारे शिक्षकों को जाता है क्योंकि जिस तरह से कोरोना महामारी के दौरान जो हालात थे उसको देखते हुए कही न कही पढ़ाई को लेकर काफी चिंता बनी हुई थी .वही सरकार द्वारा जारी आदेश के बाद स्कूलों को बंद करो कर दिया गया था लेकिन ऑनलाइन के माध्यम से हम लोगो ने शिक्षा का पूरा लाभ उठाया और जिसका फायदा हम सभी छात्रों को परिणाम आने के बाद देखने को मिला है.

Comments