- इनरव्हील क्लब आफ लखनऊ प्रेरणा ने इसी महत्वपूर्ण विषय पर महिलाओं से वार्ता कीमां के दूध को बच्चों के लिए सर्वोत्तम आहार माना जाता है
मां के दूध के बच्चे को अनगिनत फायदे मिलते हैं. इसके अभाव में बच्चे को ऐसी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं, जिनके बारे में विचार करना भी नामुमकिन है. ब्रेस्टफीडिंग की महत्ता को समझाने के उद्देश्य से ही हर साल 1 से 7 अगस्त के बीच वर्ल्ड ब्रेस्टफीडिंग वीक मनाया जाता है. मां के दूध को बच्चों के लिए सर्वोत्तम आहार माना जाता है. इससे बच्चे को अपनी जरूरत के हिसाब से वो सभी पोषक तत्व मिल जाते हैं, जो उसके शारीरिक और मानसिक विकास के लिए जरूरी माने जाते हैं. साथ ही ब्रेस्ट मिल्क इतना हल्का होता है कि बच्चे इसे आसानी से पचा लेते हैं. यही वजह है कि स्वास्थ्य विशेषज्ञ कम से कम छह माह तक बच्चों को सिर्फ मां का दूध पिलाने की सलाह देते हैं. इनरव्हील क्लब आफ लखनऊ प्रेरणा ने इसी महत्वपूर्ण विषय पर महिलाओं से वार्ता की और नवजात शिशुओं को जरूरत का सामान वितरण किया ।इस मौके पर क्लब की अध्यक्षा राधिका , संतोष ,और शालू मौजूद थी।
Comments
Post a Comment