नौजवानों को टैबलेट और स्मार्ट फोन की सुविधा देगी योगी सरकार

 

हम लोगों का प्रयास है कि नवंबर के अंतिम सप्ताह के अंदर हम प्रदेश के सभी नौजवानों को टैबलेट और स्मार्ट फोन की सुविधा उपलब्ध करवा दें। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुलतानपुर में 316 करोड़ रुपए की 88 परियोजनाओं का लोकार्पण और 39 का शिलान्यास के मौके पर कहा कि कोरोना जैसी महामारी के दौरान प्रदेश सरकार ने स्कूल और कॉलेज में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं की समस्या को देख सरकार ने तय किया है कि प्रदेश के नौजवानों को हम टैबलेट और स्मार्ट फोन देंगे। उन्हाेंने कहा कि हम लोगों का प्रयास है कि नवंबर के अंतिम सप्ताह के अंदर हम प्रदेश के सभी नौजवानों को टैबलेट और स्मार्ट फोन की सुविधा उपलब्ध करवा दें। 

सीएम योगी ने कहा अब तक साढ़े चार लाख नौजवानों को रोजगार मिला। कानून की बेहतरी से निवेश की जिन योजनाओं को प्रदेश के अंदर पैदा किया गया। उसमें एक करोड़ 77 लाख नौजवानों को नौकरी सुविधा उसके कारण प्राप्त हुई। स्थानीय स्तर पर परंपरागत उत्पाद और हस्तशिल्पियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें बैंकों से जोड़कर लोन मेला से उन्हें प्रोत्साहित करते हुए साठ लाख से अधिक ऐसे उद्यमियों नौवजवानों को स्वत: रोजगार से जोड़ने का कार्य किया गया। आज परिणाम सबके सामने है। राज्य सरकार हर एक नौजवान को बिना भेदभाव के नौकरी प्रदेश के अंदर रोजगार और नौकरी उपलब्ध करवाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।

Comments