उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आँगनवाडी कार्यकत्री, मिनी आँगनवाडी व सहायिका के पदों को भरने के लिए आवेदन मंगाए जा चुके हैं। इस भर्ती के अंतर्गत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन उनकी मेरिट के आधार पर किया जाना है।
उत्तर प्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की बड़ी संख्या में भर्ती प्रक्रिया जारी है। इस भर्ती के अंतर्गत आँगनवाडी कार्यकत्री, मिनी आँगनवाडी व सहायिका के रिक्त चल रहे पदों को भरा जाना है, जिसकी आवेदन प्रक्रिया भी पूरी कराई जा चुकी है। अब इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इसकी मेरिट सूची जारी किए जाने का इंतजार बना हुआ है। जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में आंगनवाड़ी केंद्रों की कुल संख्या 1.89 लाख के करीब है। इन केंद्रों में लगभग 4 लाख आंगनवाड़ी वर्कर कार्यरत हैं। बढ़ती आबादी के कारण कर्मचारियों पर पड़ रहे अधिक दबाव को कम करने और कार्ययोजनाओं के सुगम संचालन के उद्देश्य से राज्य सरकार की अनुशंसा पर हाल ही में प्रदेश के 58 जिलों में भर्ती का आयोजन किया गया है। जो अब अपने अंतिम चरण में है। जल्द ही आवेदनकर्ताओं को नियुक्ति दी जा सकती है। इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को बाल विकास सेवा एवं पुष्टहार विभाग, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट करते रहना चाहिए। इसके अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी स्टूडेंट्स को बता दें कि इन दिनों सफलता द्वारा FREE October Current Affairs - Download Now उपलब्ध कराया जा रहा है जिसकी मदद से उम्मीदवार अपने किसी भी एग्जाम का कंप्लीट रिवीजन और पक्की तैयारी कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment