भारतीय युवा वेलफेयर सोसाइटी ने लगाया कोविड टीकाकरण कैंप

 

अभियान में जुड़ने वाले सदस्यों व शहर के तमाम संभ्रांत व्यक्तियों को कोविड-19 टीकाकरण जागरूकता सम्मान से भी नवाजा गया
भारतीय युवा वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा मछारिया बाजार जामा मस्जिद के पास कोविड टीकाकरण कैंप लगाकर क्षेत्रीय जनता को टीका लगवाया गया


 साथ ही साथ इस अभियान में जुड़ने वाले सदस्यों व शहर के तमाम संभ्रांत व्यक्तियों को कोविड-19 टीकाकरण जागरूकता सम्मान से भी नवाजा गया


 इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में काज़ी शहर कानपुर हजरत मुफ्ती साकिब अजीब मिस्बाही, 


हजरत मुफ्ती डॉक्टर यूनुस रजा, हजरत मौलाना अब्दुल कुद्दुस हादी साहब, जनाब अनुराज जैन, अमित बाजपेई, फैजुल अहमद, अमित कुमार कनौजिया, नादिया अली, इख्लाक़ अहमद डेविड, हयात जफर हाशमी, सलाउद्दीन कादरी, जयप्रकाश यादव, दुर्गा प्रसाद पार्षद, सनी जयसवाल पार्षद, मोहम्मद इरफान पार्षद, सिराज अहमद, काजू एडवोकेट, आसिफ अली, मोहम्मद अकरम, अकील सानू आदि का सम्मान किया गया इस दौरान इमरान एडवोकेट, नूरेन अमन, सिद्दीकी मोहम्मद, सेफ राजा, मोहम्मद साहिल, वकार अली, नाजिम सिद्दीकी, मोहम्मद शारिक, राजू भाई, शानू भाई, रोशन अली, मोहम्मद जावेद आदि लोग मौजूद रहे।

Comments