रेडी. पटरी व्यवसाय संयोजक सरवन गुप्ता की ओर से रखा गया भाजपा सदस्यता कार्यक्रम



भाजपा के लिए फुटपाथ रेडी व्यवसाय करने वाले स्वरोजगार दुकानदारों की  भाजपा में सदस्यता का कार्यक्रम रखा गया 

 सरकार द्वारा चलाई जा रही रेडी. पटरी व्यवसाय योजना कमेटी के पदाधिकारी सरवन कुमार गुप्ता संयोजक के तत्वाधान मे डबल पुलिया चौराहे पर भाजपा के लिए फुटपाथ रेडी व्यवसाय करने वाले स्वरोजगार दुकानदारों की  भाजपा में सदस्यता का कार्यक्रम रखा गया जिसमें व तमाम रेडी पटरी व्यवसाय करने वाले लोगों की सदस्यता कराई गई व उन्हें जानकारी दी गई रेडी पटरी व्यवसाय अंतर्गत क्या क्या क्या व्यवसाय संबंधित लाभ मिल सकता है और भविष्य में तमाम मिलने वाले लाभ व सुविधाएं जानकारी दी गई इस मौके पर पार्टी के व रेडी पटरी व्यवसाय कमेटी के मंडल वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे जिनमें मुख्य रूप से महिला सदस्यों ने अपनी सहभागिता दिखाई

Comments