पुलिस को बिना नाम बताएं सूचना दी जा सकती है व उस पर पुलिस गंभीरता से तत्काल कार्यवाही करेगी
कानपुर कमिश्ननेट ने कानपुर में फैले अपराध और अपराधियों के विरुद्ध जन स्तर पर निपटने के लिए आम नागरिक व पुलिस के बीच के फासलों को दूर करने की योजना एक मिशन के तहत मोहल्ला मीटिंग के रूप में हर चौकी हर थाना क्षेत्र में आयोजित कर आम नागरिक व पुलिस के बीच की दूरी मिटाते हुए आमजन को इस भय से मुक्त किया की पुलिस को बिना नाम बताएं सूचना दी जा सकती है व उस पर पुलिस गंभीरता से तत्काल कार्यवाही करेगी ।
इस बात को अपर पुलिस आयुक्त आकाश कुलहरे ने काकादेव थाना क्षेत्र चौकी पांडू नगर भदौरिया बिल्डिंग के समीप पुलिस मोहल्ला मीटिंग आयोजन में आमजन से अपील करी की छोटे बड़े किसी भी तरह के संगठित अपराध की रोकथाम के लिए बेहिचक सूचना देने पर किसी तरह का पुलिस की तरफ से कोई भी हैरेसमेंट नहीं किया जाएगा व बगैर नाम व नंबर बताएं सूचना दी जा सकती है संगठित अपराध जैसे मादक पदार्थों की बिक्री चाहे वह छोटे स्तर पर हो गया बड़े स्तर पर जुआ शराब की दुकान पर या पब्लिक प्लेस पर किसी तरह की नशे बाजी करने वालों की जनता की सूचनाओं पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी और इसी क्रम में बी बी जी टी एस मुथी (आईपीएस पुलिस उपआयुक्त ने कहा कि मौजूदा समय की जरूरत है कि संगठित अपराध और अपराधियों के खात्मे के लिए हम सभी खिलाफ एक जुट हो जाएं और पुलिस के हाथ मजबूत करें। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से कहा कि अगर संगठित अपराध जैसे मादक पदार्थों की बिक्री, जुआ, सट्टा आदि के बारे में कंट्रोल रूम के 112नंबर पर या फिर थाने जाकर पत्र पेटिका के माध्यम से सूचना दे सकते हैं। एक मोहल्ले में संगठित अपराध करने वाले कुछ ही गलत लोग होते हैं। इनकी हरकतों से पूरे मोहल्ले की बदनामी होती है। पुलिस आयुक्त ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ आप सिर्फ सूचनाएं दें शेष काम पुलिस करेगी। जिस किसी को भी जानकारी देनी है वो कभी भी दे सकता है उसका नाम पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा।
Comments
Post a Comment