आपराधिक पृष्ठभूमि वाले कंडिडेट को घाटमपुर से टिकट देगी सपा! ??

 




*समाजवादी पार्टी से टिकट पर माननीय बनते ही मुक़दमे हटवा लेने का ख़्वाब पाले है ये काले धंधों वाला*


*कानपुर।* यूपी के चुनाव में “गुंडाराज” मुद्दा बन जाने के बावजूद लगता है समाजवादी पार्टी अपने पुराने ट्रैक से हटने को तैयार नहीं है। खबर है कि घाटमपुर सुरक्षित सीट (वि.सभा. 218) से समाजवादी पार्टी कानपुर में ब्रह्मनगर निवासी एक ऐसे व्यक्ति को टिकट देने जा रही है, जिसपर कम से कम एक दर्जन संगीन मुक़दमे दर्ज हैं। इस कंडिडेट का नाम है अनिल सोनकर वारसी। अब अनिल सोनकर और इनके चेले पूरे शहर में घूमकर समाजवादी पार्टी से अपनी टिकट पक्की होने का दम्भ भर रहे हैं। जबकि नज़ीराबाद समेत आसपास के कई थानों में इनके ख़िलाफ़ हत्या, हत्या के प्रयास, फ़ोर्जरी (फ़्रॉड) समेत दर्जन से अधिक धाराओं में मामले हैं। एक मामले में तो इनके कई परिजन भी क़ानूनी लपेटे में हैं। अगली खबर में अनिल सोनकर वारसी के काले धंधों और थानावार उनपर दर्ज आपराधिक मुक़दमों की फ़ेहरिस्त को प्रकाशित किया जाएगा।

Comments