आगा खान फाउंडेशन के सामग्र ग्रामीण विकास परियोजना (परिवर्तन) के द्वारा कराया गया विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण*

 



 सिधौली सीतापुर मे विद्यालय प्रबंधन समिति का एक दिवसीय प्रशिक्षण कराया गया। जिसमें 7 राजस्व गांव के सदस्यों ने प्रतिभाग लिया । प्रशिक्षण का प्रारम्भ  सभी के परिचय से किया गया । संस्था की तरफ प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों का धन्यवाद व्यक्त किया गया। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति क्या है, विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन कैसे होता है, विद्यालय प्रबंधन समिति में कुल कितने सदस्य होते हैं इसकी जानकारी दी गई।



प्रशिक्षण कार्यक्रम में मौजूद प्रोग्राम मैनेजर डॉक्टर करार  ने बताया बच्चे को पढ़ा लिखा कर एक अच्छा इंसान बनाने के लिए अभिवावकों का क्या रोल होना चाहिए। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन समिति और शिक्षकों के बीच समन्वय स्थापित कर बच्चों को ज्यादा से ज्यादा स्कूल भेजा जा सके उसके लिए टिप्स दिए।



 प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर आलोक  व कलस्टर कोऑर्डिनेटर रिया ,अभिषेक  ने भी बताया कि विद्यालय प्रबंधन समिति क्यों जरूरी है। विद्यालय प्रबंधन समिति की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां क्या है। उन्होंने शिक्षा को और बेहतर बनाने के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति के कार्यों को समझाया साथ ही सुनील दीक्षित,अम्रेश मौर्य,विकास शुक्ल,मानसी, शालू,प्रदीप,दीपू,सचिन ने भी अपने अपने विचार रखे साथ ही प्रतिभागियों ने संस्था का धन्यवाद व्यक्त किया

Comments