खंड विकास अधिकारी ने कई स्कूलों का किया औचक निरीक्षण.

 




निपुण भारत अभियान के तहत बीकेटी खंड विकास अधिकारी ने कई स्कूलों का किया औचक निरीक्षण. निरीक्षण के दौरान बच्चों की संख्या कम मिलने व बच्चों की पढ़ाई  में खामियां मिलने को लेकर प्राथमिक विद्यालय रामपुर देवरिया के शिक्षकों को फटकार भी लगाई .



.


निपुण भारत अभियान के तहत आज गुरुवार को बीकेटी खंड विकास अधिकारी पूजा सिंह द्वारा प्राथमिक विद्यालय रामपुर देवरई, प्राथमिक विद्यालय रुदही व पूर्व माध्यमिक विद्यालय

देवरई कला का निरीक्षण किया गया. जिसमें सभी शिक्षकों की उपस्थिति मिली.हालांकि वही प्राथमिक विद्यालय रुदही में बच्चों की संख्या कब मिलने को लेकर वीडियो द्वारा काफी नाराजगी जताई और निर्देश दिया कि बच्चों की संख्या स्कूलों में बढ़ाई जाए इस पर ध्यान देने की ज्यादा जरूरत है. वीडियो द्वारा चेतावनी दी गई कि 15 दिन के अंदर स्थितियां सुधार ली जाए .बता दें कि स्कूलों में बच्चों की संख्या को देखते हुए 83 बालक और 66 बालिकाओं में से अभी तक 33 बालक और 33 बालिका ही हैं.वही वीडियो द्वारा बच्चो को पढ़ाये जाने के  दौरान कक्षा 5 के 10 बच्चों में 8 बच्चे सामान्य कक्षा 1 का शब्द नहीं पढ़ पाए, जिसको लेकर उन्होंने शिक्षकों को फटकार भी लगाई है.वही कक्षा 5 के 1 बच्चे वासु द्वारा पूछे गए प्रश्नों का सही उत्तर देने पर ₹500 देकर वीडियो पूजा सिंह ने  प्रोत्साहित किया .वही पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवरई कला में अंग्रेजी की किताब पढ़वाई गई व विज्ञान के प्रश्न पूछे गए जिसका जवाब बच्चों ने दिया और वीडियो द्वारा बच्चों को कॉपी व पेन वापस वितरण किया गया.वीडियो पूजा सिंह ने इन सभी स्कूलों में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए ईओ बीकेटी से समन्वय कर झूले लगवाने के निर्देश दिए और स्कूल को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित किए जाने को लेकर कहा.





वही उप जिलाधिकारी गोविंद मौर्य द्वारा भी स्कूलों का निरीक्षण कर बच्चों को पढ़ाया  गया.पढ़ाई के दौरान उप जिलाधिकारी बीकेटी द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित भी किया गया. निरीक्षण  के दौरान मौजूद खंड शिक्षा अधिकारी बीकेटी प्रीति शुक्ला ने बताया कि निरीक्षण में अध्यापकों से निपुण भारत लक्ष्यों के विषय में पूछा गया निरीक्षण शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए शिक्षकों को प्रोत्साहित किया गया. उप जिलाधिकारी बीकेटी द्वारा प्राथमिक विद्यालय मल्हार खेड़ा,प्राथमिक विद्यालय खेरवा का निरीक्षण किया गया.जिसमें मल्लाहन खेरा में बच्चों को प्रोत्साहित किया गया खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया की मल्हार खेरा में खिड़कियों में जाली लगवाई जाए.

Comments