लेखपाल संघ के द्वारा बताया गiया कि कई वर्षों से लेखपालों के मानदेय को लंबित किया जा रहा है तथा इन्हीं मांगों के चलते उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के अंतर्गत 257 लेखपालों ने ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार कर काली पट्टी बांधकर किया
कानपुर नगर की सदर तहसील,बिल्हौर,नर्वल और घाटमपुर तहसील में लेखपालों द्वारा 15 सितंबर 2022 से काली पट्टी बांधकर किया गया ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार जिसके चलते लेखपाल संघ के द्वारा बताया गया कि कई वर्षों से लेखपालों के मानदेय को लंबित किया जा रहा है तथा इन्हीं मांगों के चलते उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के अंतर्गत 257 लेखपालों ने ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार कर काली पट्टी बांधकर किया तथा यह भी बताया कि जब तक कि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक सभी लेखपाल काली पट्टी बांधकर ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार करते रहेंगे
इन ऑनलाइन कार्यों में मुख्य रूप से आय जाति निवास वरासत एवं खसरा जैसे अन्य मुख्य महत्वपूर्ण कार्य है जिसके चलते आम जनमानस को भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा यही नहीं लेखपालों द्वारा दिए गए मांग पत्र में 17 सूत्रीय मांगों का विवरण है जिसमें प्रथम मांग दिनांक 5 फरवरी 2019 से अभी तक आय जाति निवास प्रमाण पत्र प्रति आवेदन के हिसाब से भुगतान नहीं किया गया दूसरा समस्त लेखपालों को इंटरनेट संचालन हेतु प्रति लैपटॉप नेट पैक का जुलाई 2019 से भुगतान नहीं हुआ तीसरा समस्त लेखपालों को डोंगल सुविधा डाटा कार्ड का भुगतान नहीं किया गया चौथा समस्त लेखपालों को स्मार्टफोन डाटा चार्जेस हेतु प्रतिवर्ष का भुगतान नहीं किया गया पांचवा समस्त निर्वाचन 2022 में बूथ व्यवस्था व केंद्र प्रबंधन हेतु लेखपालों को प्रति केंद्र का भुगतान घाटमपुर छोड़कर किसी भी तहसील में लेखपालों को भुगतान नहीं किया गया छठा समस्त लेखपालों को प्रति वर्ष 2015 से 2017 तक का क्राफ्ट कटिंग का भुगतान अभी तक नहीं किया गया इन्हीं मानदेय का भुगतान ना होने पर समस्त लेखपालों द्वारा दिनांक 15 सितंबर 2022 से समस्त ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार किया गया है बहिष्कार तब तक जारी रहेगा जब तक कि लेखपालों द्वारा दिए गए मांग पत्र में मानदेय का भुगतान नहीं किया जाएगा
वही कानपुर कलेक्ट्रेट सभागार में लेखपालों द्वारा दिए गए मांग पत्र पर एडीएम साहब द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि जल्द ही लेखपालों की मांगों का निस्तारण किया जाएगा इसी के चलते लेखपाल संघ द्वारा बताया गया कि हमारे मांग पत्र का जब तक निस्तारण नहीं किया जाएगा तब तक हम सभी लेखपाल ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार काली पट्टी बांधकर करेंगे
मांग पत्र देने वालों में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ जिला कार्यकारिणी कानपुर नगर मैं नरेंद्र कुमार तिवारी जिलाध्यक्ष लेखपाल संघ केके मिश्रा जिला मंत्री लेखपाल संघ आलोक दुबे तहसील अध्यक्ष सदर राजकुमार लेखपाल देवेंद्र बाजपेई लेखपाल आदि लेखपाल गण मौजूद रहे
Comments
Post a Comment