जनपद में स्थित सहकारिता बिक्री केंद्र/बफर पर इफको डी0ए0पी0 एवं इफको यूरिया कृषकों के लिये उपलब्ध- जिला कृषि अधिकारी

 जनपद में स्थित सहकारिता बिक्री केंद्र/बफर पर इफको डी0ए0पी0 एवं इफको यूरिया  कृषकों के लिये उपलब्ध- जिला कृषि अधिकारी

हमीरपुर- जिला कृषि अधिकारी हरिशंकर ने किसान भाइयों को जानकारी देते हुए बताया है कि जनपद में स्थित सहकारिता बिक्री केंद्र/बफर पर 1347.85 मी0टन इफको डी0ए0पी0 एवं 476.16 मी0टन इफको यूरिया तथा निजी उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर 1502.00 मी0टन डी0ए0पी0 एवं 1871.972 मी0 टन यूरिया वितरण हेतु कृषकों के लिये उपलब्ध है। इसके साथ ही निर्धारित दरों से अधिक दरों पर उर्वरक की बिक्री को रोकने के लिये कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग के कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रूप से सतत निगरानी की जा रही है। कृषकों में इफको डी0ए0पी0 के प्रति अधिक रूझान होने के कारण इफको डी0ए0पी0 की माँग अधिक है, इसलिए इफको डी0ए0पी0 की अधिक से अधिक आपूर्ति कराने पर जोर दिया जा रहा है। इसके साथ ही कृषक बन्धुआें से अनुरोध है कि निजी उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर इफको के अतिरिक्त अन्य फर्मा एवं कम्पनियों की डी0ए0पी0 जैसे-कृभकों, उत्तम, आई0पी0एल0 एवं मोजेक आदि जनपद में उपलब्ध है। जिसको कृषक भाई बुवाई हेतु वहाँ से क्रय कर सकते है। इसके साथ ही कृषक बन्धु दलहनी एवं तिलहनी फसलों में डी0ए0पी0 के स्थान पर एन0पी0के0 का प्रयोग भी कर सकते है। जनपद में किसी प्रकार की उर्वरक की कोई कमी नही है तथा डी0ए0पी0 उर्वरक की आपूर्ति हेतु निरंतर प्रयास किये जा रहे है। कृषक भाईयों से अनुरोध है कि उर्वरक क्रय करते समय पी0ओ0एस0 मशीन से निकलने वाली पर्ची अवश्य प्राप्त करें व प्रिन्ट दर से अधिक भुगतान बिल्कुल न करें। यदि कोई विक्रेता अधिक भुगतान हेतु दबाव बनाता है तो कार्यालय जिला कृषि अधिकारी हमीरपुर में स्थित कंट्रोल रूम नम्बर-8468015884 पर सम्पर्क कर सकते है।

Comments