सदर विधायक पंकज गुप्ता ने 100 चयनितो को वितरित की किट-
पिछले माह वेलस्पन इण्डिया प्रा. लि. में चयनित तकरीबन 100 कैंडिडेट्स को माननीय सदर विधायक पंकज गुप्ता एवं माननीय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक जितेंद्र के द्वारा सभी चयनित कैंडिडेट्स को ऑफ़र लेटर, ट्रेन टिकट एवं लंच किट वितरित करके गुजरात के लिए रवाना किया गया जिसमे लौरस एजूटेक, ई.ओ.एस. एडुवेंचर्स प्रा. लि., लॉजिक औद्योगिक शिक्षण संस्थान एवं बी. आर. एम. ने अपने शिक्षणार्थियो उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के एम. आई. एस. मैनेजर की उपस्थिति में प्लेस कराया था। कार्यक्रम में खेतों की व्यवस्था नगर के समाजसेवी कमल वर्मा ने कराई थी तथा कमल वर्मा ने अपने गेस्ट हाउस में विदाई समारोह भी रखा था जिसकी प्रेरणा शिक्षक नेता सुरेश शुक्ला द्वारा दी गई।
Comments
Post a Comment