राजकीय महिला महाविद्यालय में स्वच्छ भारत 2.0 कार्यक्रम का किया गया आयोजन

 राजकीय महिला महाविद्यालय में स्वच्छ भारत 2.0 कार्यक्रम का किया गया आयोजन


हमीरपुर- नेहरु युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी विष्णुप्रिया के निर्देशानुसार राजकीय महिला महाविद्यालय हमीरपुर में स्वच्छ भारत 2.0 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका कार्यक्रम का संचालन का राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सहायक प्रोफेसर संजय कुमार ने किया। इस कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों ने स्वच्छता पर अपने विचार व्यक्त किए। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हमीरपुर की सहायक प्रोफेसर डाॅ0 शिल्पी ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान या यूँ कहे कि यह वाक्य सभी के लिए आम हो गया है, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई सबसे सम्मानित परियोजनाओं में से एक है। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सुभाष कुशवाहा ने बताया सभी सार्वजनिक और निजी स्थानों पर सफाई और स्वच्छता के रखरखाव की आदत को प्रोत्साहित करना है - चाहे वह देश भर की गलियों, सड़कों, कार्यालयों, घरों या सार्वजनिक बुनियादी ढांचा ही क्यों ना हो। इस अभियान का सबसे अच्छा पहलू सभी महाविद्यालयों, विद्यालयों और सार्वजनिक स्थानों में स्वच्छता और सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण का दबाव डालना है। इस कार्यक्रम में रक्षादीन कर्णधार सहायक प्रोफेसर, ओम हरिहर महाविद्यालय कुंडौरा, राजकीय महिला महाविद्यालय हमीरपुर की सहायक प्रोफेसर शिवांगी, रामकृष्ण परास्नातक महाविद्यालय कुरारा कि सहायक प्रोफेसर रजनी, नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मानसिंह दीपचंद्र, धीरेन्द्र द्विवेदी, बृजभूषण साहू, सुभाष कुशवाहा, आशीष चक्रवर्ती, रमा सिंह। अंत में स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई एवं कॉलेज में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

Comments