कालपी समाधान दिवस में फरियादियों ने 39 शिकायतें प्रस्तुत की

 कालपी समाधान दिवस में फरियादियों ने 39 शिकायतें प्रस्तुत की

कालपी(जालौन)। परीक्षा ड्यूटी में उपजिलाधिकारी रामकुमार के उरई में होने के कारण तहसीलदार नरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में तहसील स्तरीय समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर फरियादियों के द्वारा 39 शिकायतें प्रस्तुत की गयीं।

कालपी तहसील सभागार में आयोजित समाधान दिवस में फरियादियों के द्वारा अपनी अपनी प्रस्तुत शिकायतें प्रस्तुत की गयीं। शिकायतों को  तहसीलदार ने बारी बारी से सुना। उन्होंने जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि मौके पर जाकर शिकायतों का गुणवत्ता पूर्वक समाधान किया जाए। कालपी नगर के मोहल्ला रामगंज निवासी सलीम ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि प्रार्थी ने टरनंनगंज बाजार स्थित एक इंवेस्टमेंट कम्पनी में वर्ष 2012 में नगदी जमा करके एफडी थी। एफडी की मियाद पूरी हो चुकी है एवं बेटी की शादी भी है लेकिन कम्पनी के कर्मचारियों के द्वारा भुगतान नहीं किया जा रहा है तथा बदसलूकी करते हैं। उन्होंने कार्यवाही करते हुए जमा रकम का भुगतान करने की मांग की है। बिकलो देवी निवासी ग्राम नादई ने खेतों में लगाई गई पत्थर  गड्डी को विपक्षियों द्वारा उखाड़ने की शिकायत की। मोना निवासी ग्राम सरसेला ने जमीन में वारिस दर्ज करने की मांग की। बीरपाल सिंह निवासी ग्राम बिक्री रहमान पुर ने मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने की मांग की। इस मौक़े पर पूर्ति निरीक्षक अजीत कुमार सिंह, जल संस्थान के लिपिक साजिद हुसैन,  नगर शिक्षा प्रभारी बृजभूषण तिवारी, चिकित्साधिकारी डाक्टर गोपाल जी द्विवेदी, लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता बृजेंद्र सिंह, रमेश यादव, कालपी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह, आटा थाना प्रभारी निरीक्षक आर के गौतम, चुर्खी, कदौरा के थानेदार तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Comments