वार्ड 87 की दुर्दशा की कहानी। आम जनता की जुबानी
वार्ड 87 नौबस्ता क्षेत्र की टूटी सड़कें बजबजाती नालियां - पार्को में भरा पानी की समस्याओं से पीड़ित क्षेत्रवासियों ने अपना दर्द बयां किया बताते चलें जहां सूबे की मुखिया योगी आदित्यनाथ के द्वारा संपूर्ण उत्तर प्रदेश में गड्ढा मुक्त सड़कों को किए जाने का फरमान जारी किया गया है। वहीं दूसरी ओर नौबस्ता वार्ड 87 की आम जनता सिर्फ और सिर्फ सूबे की मुखिया से आस लगाए बैठी है कि कब उनके वार्ड का भाग्य बदलेगा। क्षेत्र के ही मुरारी ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि रोड पर कई कई फीट के गड्ढे होने से आने जाने वाले राहगीरों को तकलीफों का सामना विगत कई वर्षों से करना पड़ रहा है। संपूर्ण वार्ड का आलम यह है कि विकास के बड़े-बड़े दावे करने वाले जनप्रतिनिधि समस्याओं से मुंह मोड़ दिखाएं दे रहे हैं मुरारी के मुताबिक अर्रा गाँव स्थित प्राथमिक विद्यालय के सामने कई फीट का गड्ढा खुलेआम मौत को दावत दे रहा है। रोजाना दर्जनों राहगीर इन्ही गड्ढों में गिरकर चुटहिल हो जाते हैं। तथा क्षेत्रीय पार्षद के द्वारा इन समस्याओं पर ध्यान अभी तक नहीं दिया गया। अर्रा बिंनगवाँ केडीए कॉलोनी स्थित पार्क में कई फिट गहराई तक भरा पानी अपनी दुर्दशा रोने को काफी है क्षेत्र के ही अनुराग चतुर्वेदी ने बताया कि कहने को तो हम कानपुर नगर में रहते हैं किंतु दुर्दशा ग्रामीण क्षेत्रों से भी बदतर है। सरकारी कागजों में पार्क भले ही हरे भरे हो। किन्तु जमीनी हकीकत में पार्को में भरा पानी एवं कचरा बताता है कि कानपुर नगर निगम के सारे दावे खोखले हो चुके हैं। पार्को में दर्जनों की तादाद में सुअरों एवं जलभराव से नित्य नई बीमारियां उत्पन्न हो रही है। अर्रा केडीए कॉलोनी में लगे जर्जर हो चुके बिजली के खम्बे खुली हम मौत को दावत दे रहे हैं अब देखने की बात यह होगी कि कब आला अधिकारी और जनप्रतिनिधि अपना दायित्व समझते हुए संपूर्ण वार्ड की समस्याओं का समापन करा पाएंगे।
Comments
Post a Comment