मेडिकल कालेज में स्वाइन फ्लू फैलने पर महापौर का निरीक्षण
कानपुर - मेडिकल कालेज में स्वाइन फ्लू संक्रमण फैलने के कारण महापौर ने गुरुवार को ब्वायज हास्टल का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान मेडिकल कालेज के सफाई निरीक्षक शक्ति रावत एवं महेन्द्र यादव मौके से भाग गये तथा बुलाने पर काफी समय बाद उपस्थित हुए।
ब्वायज हास्टल-1 में गन्दगी को देखकर महापौर द्वारा नाराज़गी व्यक्त की गयी। महापौर ने मेडिकल कालेज के सफाई कर्मचारियों की उपस्थित चेक करने पर पाया कि 22 सफाई कर्मचारियों में से मात्र 11 ही उपस्थित मिले इन 11 में से 06 सफाई कर्मचारी दूसरे नाम से पाये गये जो नियमित कर्मचारी के स्थान पर प्रतिदिन दैनिक वेतन भोगी के रूप में लगे हुए है। शेष 11 कर्मचारियों के सम्बन्ध में मेडिकल कालेज द्वारा कोई सूचना प्रस्तुत नही की जा सकी।
वहीं महापौर द्वारा पूरे मेडिकल कालेज परिसर के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि यहाँ पर लगभग 2500 से 3000 घर झोपड़ी बनाकर अवैध रूप से रह रहे है और गन्दगी फैलाने में इनका मुख्य योगदान है। यह भी पाया गया कि मेडिकल कालेज द्वारा इन झोपडियों में समस्त मूलभूत सुविधाये यथा पानी व अन्य उपलब्ध करायी जा रही है। इसके अतिरिक्त लगभग सभी चिकित्सकों एवं कर्मचारियों के आवास पर एक-एक गाय भी पली हुयी पायी गयी साथ ही कई चिकित्सकों एवं कर्मचारियों द्वारा कुत्ते भी पाले हुए है।
इस सम्बन्ध में महापौर ने कहा कि मेडिकल कालेज एवं सभी शौक्षिक संस्थाओं में साफ-सफाई की जिम्मेदारी स्वयं संस्था की निर्धारित है और इसके लिए शासन से उन्हे अनुदान भी प्राप्त होता है। मेडिकल कॉलेज में 2 सफाई निरीक्षक एवं परिसर की सफाई के 135 सफाई कर्मचारी तैनात है। मेडिकल कालेज के परिसर से कूड़ा उठाने के लिए नगर निगम से अनुबन्धित संस्था मेसर्स जे०टी०एन०प्रा० सर्विसेज का रू0 5 लाख का भुगतान भी काफी समय से नहीं किया गया है। इन सबके बावजूद नगर निगम को सफाई का जिम्मेदार ठहराना अनुचित एवं नियम विरुद्ध है। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट रूल्स-2016 के अन्तर्गत नगर निगम किसी संस्था के परिसर में सफाई हेतु बाध्य नही है।
निरीक्षण के समय नगर निगम के समस्त नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 अजय कुमार डा० चन्द्रशेखर एवं डा० अमित सिंह तथा मेडिकल कॉलेज से डा० यशवन्त कुमार राव विभागाध्यक्ष बालरोग एवं डा० आनन्द कुमार विभागाध्यक्ष टीवी एण्ड चेस्ट वार्डेन ब्वायज हास्टल-1 उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment