मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस

 मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस

ललितपुर। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में 33वां अन्तर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस मनाया गया, जिसमें जनपद से जिला आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण के सभी सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन अपर जिलाधिकारी गुलशन कुमार के निर्देशन में श्रीमती आरती सिंह आपदा विशेषज्ञ द्वारा संचालित किया गया। कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अग्निशमन अधिकारी आदि द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया। एन.सी.सी. स्काउट गाइड के छात्र छात्राओं को अन्तर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस के उद्देश्यों व महत्व आपदा जोखिम को कम करने, जागरूकता का विकास को प्रबल करने हेतु छात्र छात्राओं को आपदा न्यूनीकरण का महत्व समझाया गया। जनपद के व्यायाम शिक्षकों से आपदा प्रबन्धन पखवाड़ा को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने की अपील की गयी। रानी लक्ष्मीबाई विद्यालय की छात्राओं, आस्था एवं सौम्या के द्वारा प्राकृतिक आपदाओं पर व्यक्त किये गये विचारों की सराहना की गयी एवं अमीना चौरसिया, निशीता चौरसिया, खुशी जैन, कला चौधरी एवं आदर्श सिंह ने आपदा प्रबन्धन को सफल बनाने में पूरा सहयोग दिया। जिलाधिकारी द्वारा बच्चो को प्रोत्साहित करते हुये शील्ड प्रदान की गयी। इसके साथ ही बेतवा नदी से प्रभावित व्यक्तियों को बाढ सम्बन्धी आपदा से बचाने में सहयोग करने पर निम्न व्यक्तियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रिचा अग्रवाल, प्रधान अध्यापिका, पूर्व आपदा बामू हरचरन वर्मा सहित संग्रह, नजारत स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।

Comments