शिकायतों का स्वयं संज्ञान लेकर प्रभावी निस्तारण कराये अधिकारी-डीएम
सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने अधिकारियों को दिये निर्देश
मौके पर कराया शिकायतों का निस्तारण
ललितपुर। जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में तहसील मड़ावरा में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने फरियादियों की शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुना एवं उनके प्रार्थना पत्रों को सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को सौंपते हुए निर्देश दिये कि शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना सुनिश्चित करें, शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देश हैं कि दूरदराज के इलाकों में जहां से लोग जिला मुख्यालय आने में असमर्थ हैं, वहां जाकर सरकारी योजनाओं के आच्छादन एवं लोगों की समस्याओं से रुबरु होकर उनका स्थलीय निस्तारण कराया जाए, ताकि शासन द्वारा जो योजनाएं संचालित की जा रही हैं, उनका लाभ आखिरी व्यक्ति तक पहुंचे, साथ ही उनकी समस्याओं का प्रभावी निस्तारण हो सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि फरियादी तक पहुंचकर समस्या का निस्तारण कराना शासन की मंशा है, इसलिए लोगों की समस्याओं का अधिकारी स्वयं संज्ञान लेकर निस्तारण सुनिश्चित करायें और निस्तारण से पीढ़ित व्यक्तियों को भी अवगत कराया जाये। इस दौरान 99 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व विभाग के 35, पुलिस विभाग के 13, विकास विभाग के 7, पूर्ति विभाग के 24, सिंचाई के 7, आंगनबाड़ी के 3, चिकित्सा के 2, विद्युत के 3, लोक निर्माण विभाग के 2, चकबंदी का 1 तथा एलडीएम के 2 प्रार्थना पत्र शामिल हैं, जिनमें से 11 का मौके पर निस्तारण कराया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी केएन पाण्डेय, डीसी मनरेगा रविन्द्रवीर यादव, उप जिलाधिकारी मड़ावरा संजय कुमार पाण्डेय, खण्ड विकास अधिकारी दीपेन्द्र पाण्डेय सहित अन्य जनपद तहसील स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment