डीएम व पुलिस आयुक्त ने शहर में हो रही पेट परीक्षा पर संयुक्त रूप से पब्लिक एड्स सिस्टम से एनाउंसमेंट किए जाने के दिए निर्देश।
डीएम व पुलिस आयुक्त ने शहर में हो रही पेट परीक्षा पर संयुक्त रूप से पब्लिक एड्स सिस्टम से एनाउंसमेंट किए जाने के दिए निर्देश।
कानपुर । 15 व 16 अक्टूबर,2022 शनिवार व रविवार को PET परीक्षा 04 पालियों (प्रत्येक दिवस दो पाली, प्रथम पाली पूर्वान्ह 10 बजे से 12 बजे तक व द्वितीय पाली अपराह्न 3 बजे से 5 बजे तक ) में जनपद कानपुर नगर के 85 परीक्षा केंद्रों पर करयी जा रही है जिसमें पालीवार 44064 अभ्यार्थी के अनुसार 2 दिन में कुल 176256 अभ्यर्थी परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे। पंजीकृत अभ्यार्थियों के अनुसार जनपद में परीक्षा संपन्न कराने की समुचित व्यवस्था की गई है। परीक्षा को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए 29 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 103 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाते हुए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जनपद में आने वाले अभ्यर्थियों व अन्य जनपदों में जाने वाले अभ्यर्थियों के लिए बस अड्डे, रेलवे स्टेशन में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। बस अड्डे व रेलवे स्टेशन में आने वाली ट्रेनों के संबंध में सूचना लगातार पब्लिक एड्रेस सिस्टम से एनाउंसमेंट किए जाने के निर्देश दिए गए है। आज जिलाधिकारी श्री विशाख जी0 पुलिस आयुक्त श्री बी पी जोगदण्ड ने संयुक्त रूप से रेलवे स्टेशन झकरकटी बस स्टेशन एवं परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन में स्थापित सीसीटीवी कंट्रोल रूम को देखा जहां से रेलवे स्टेशन के चप्पे चप्पे पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने रेलवे के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद कानपुर नगर से अन्य जनपदों में गए अभ्यर्थियों की संख्या के अनुसार उन जनपदों के स्टेशन मास्टर एवं रेलवे के अधिकारियों से सम्पर्क करते हुए पर्याप्त व्यवस्था कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा झकरकटी बस स्टॉप का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बस अड्डे की व्यवथाओ का जायजा लिया गया। उन्होंने उपस्थित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि लगातार आने वाली बसों व जनपद से जाने वाली बसों के लिए एनाउंसमेंट किया जाता रहे तथा अन्य दूसरे जिलों से भी लगातार सम्पर्क किया जाता रहे कि उनके जनपद से कानपुर आने वाली बसों की पर्याप्त व्यवस्था की जाती रहे। उन्होंने सुभाष स्मारक इंटर कॉलेज साकेत नगर, किदवई नगर, कौशल्या देवी बालिका इंटर कॉलेज एल ब्लॉक किदवई नगर के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवथाओ का जायजा लिया।
Comments
Post a Comment