पीईटी परीक्षा केंद्रों का डीएम एसपी ने किया निरीक्षण

 पीईटी परीक्षा केंद्रों का डीएम एसपी ने किया निरीक्षण


नवाबगंज उन्नाव।शनिवार को पहले चरण में दो पालियों में सम्पन कराई गई पीईटी परीक्षा।परीक्षा केंद्रों का जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे सहित एसपी दिनेश त्रिपाठी ने निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए।

शनिवार व रविवार दो दिवसीय पीईटी परीक्षा का आयोजन यूपीएसएससी के द्वारा जनपद के 23 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित कराई गई।जिसमें देर रात से ही परीक्षार्थियों परीक्षा केंद्रों तक पहुँचने की जल्दबाजी में लगे रहे है।शनिवार को सुबह 10 बजे व दूसरी पाली में शाम तीन बजे परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा संपन्न कराई गई।इस दौरान नवाबगंज कस्बे के श्यामलाल इंटर कॉलेज चमरौली स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज व खालसा कालेज में परीक्षा केंद्र में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे एसपी दिनेश त्रिपाठी ने पहुँचकर निरीक्षण किया व सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित केंद्र व्यस्थापको को निर्देश देते हुए शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन कराई जाने को कहा।इस दौरान कड़ी सुरक्षा ब्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग दोनो पालियों की परीक्षाएं सम्पन हुई। 

Comments