फतेहपुर। जिले में पिछले गतवर्ष 15 वर्षों से वर्ल्ड विजन इंडिया हसवा ब्लॉक के अंतर्गत 12 ग्राम पंचायतों के 31 गांव जैसे आकुपुर, अंस्वा, बाबरपुर, बाजार, वीराबुद्दनपुर, बुधईयापुर, बक्सापुर, चकमियापुर, छितमपुर, दनियालपुर, इकारी, फैजलपुर, फरीदपुर, हाशिमपुर भेदपुर, हसवा, जमालपुर, जोशियाना, करीमपुर, खरवांखाव, मिचकी, मीरसदन, मीसा (अ), मीसा (ब), मोहनपुर, पसिनपुरवा, रामपुर, रसूलपुर, शहीपुर, शंकरपुर, उसरैना में करीब 60 हजार परिवार के लिए लगातार गुणवत्ता परक शिक्षा के क्षेत्र में और आजीविका के लिए तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में तथा कोविड के समय में भी कार्य किया और बाल संयोग तथा बाल सुरक्षा को लेकर के पिछले 15 वर्ष से जिले में विभिन्न क्षेत्र में लगातार कार्य कर रहा है तथा उनकी उन्नति के लिए लगातार लोगो के बीच में और विभिन्न समाज के मुद्दे पर विश्वास करता है कि बच्चो के लिए और समुदाय स्तर पर व समुदाय के लोगों के साथ मिलकर के कार्य कर रही है।
Comments
Post a Comment