एमएलसी श्रीमती रमा निरंजन ने ब्यूटी पार्लर एवं सिलाई प्रशिक्षण पाने वाली महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए किया प्रेरित

मानव कल्याण समाज सेवा संस्थान द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को बांटे गए प्रमाण पत्र

0 एमएलसी श्रीमती रमा निरंजन ने ब्यूटी पार्लर एवं सिलाई प्रशिक्षण पाने वाली महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए किया प्रेरित 

कालपी(जालौन)। विगत 15 दिनों से चली आ रही तैयारियों के मानव कल्याण समाज सेवा संस्थान द्वारा स्वरोजगार प्रशिक्षण प्रमाण पत्र कार्यक्रम मां गायत्री विद्या मंदिर आदल सराय कालपी में संपादित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रूप में मौजूद जालौन झांसी ललितपुर एमएलसी श्रीमती रमा निरंजन ने पार्लर एवं सिलाई प्रशिक्षण प्रमाण पत्र बांटे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के संरक्षक डा. केएन सिंह और श्रीमती उषा निरंजन ने की। संचालन वरिष्ठ पत्रकार दीपचंद सैनी ने किया। कार्यक्रम में एमएलसी निरंजन ने महिलाओं से खचाखच भरे पांडाल में कहा कि मानव कल्याण समाज सेवा संस्थान द्वारा चलाए गए महिलाएं स्वरोजगार अपनाएं और यही सरकार की भी मंशा है। प्रधानमंत्री का आत्म निर्भर भारत बनाने की सोच को यह संस्था और उसकी टीम आगे बढ़ाने का काम कर रही है सभी बधाई के पात्र हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्थान के संरक्षक डा. केएन सिंह ने कहा कि कमजोर वर्गों के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु संस्था  यूं ही आगे प्रयास करती रहेगी और केंद्र व प्रदेश सरकार की सोच को आगे बढ़ाने का प्रयास करेगी इसके पूर्व संचालन कर रहे दीप चंद्र सैनी ने  कहा कि हम लोग ये प्रशिक्षण मिलकर आते हैं किसी से कोई चंदा नहीं करते बस किसी को जिस प्रकार से बीड़ी सिगरेट इत्यादि का नशा होता है। हम लोग इन बुराईयों से दूर रहकर जो भी पैसा बचता है हम लोग सामाजिक कार्यों में लगाते हैं हमारी संस्था साप्ताहिक जनसेवा क्लीनिक चला रही है। जो निराश्रितों और कमजोर वर्गों के लिए संजीवनी साबित हो रही है जिसमें ज्यादातर दवाएं प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति पर आधारित हैं। कार्यक्रम के शुभारंभ पर विद्यालय संचालक ओ पी सैनी, विद्यालय संस्थापक ऐसी सैनी गायत्री परिवार के ट्रस्टी एमके सैनी उमेश चंद सैनी वरिष्ठ पत्रकार डीसी सैनी संस्थान के अध्यक्ष जे बी सिंह कोषाध्यक्ष डा.ए.ए.खान मां गायत्री स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती श्रीमती प्रियंका सैनी कानपुर से वरिष्ठ समाज सेवी दीपक सैनी, अश्वनी निषाद, आशीष सविता, हार सैनी हर्ष सैनी पूनम सविता दानिश,अंकित सविता,सवाना दीदी ,रानी चौरसिया ,प्रियंका चौरसिया,फरीदा दीदी,ज्योति टंडन, दीक्षा प्रजापति जोया, आलिमा,पुष्पा मेंबर ,रुखसार नंदनी सैनी, निशा, लवली अहरबार, सोनम, हमीदन, सौरभ पटेल, करिश्मा रावत, इमरान, आनंद कुशवाहा, अमित कुशवाहा, आदि ने मंचासीन एमएलसी श्रीमती रमा निरंजन,डा. केएन सिंह, श्रीमती बिटोली देवी, निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष भारत निषाद, आदि का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर विशेष रूप से पूर्व पालिकाध्यक्ष कमर अहमद,वरिष्ठ समाजसेवी जय खत्री, एडवोकेट रिंकू कुशवाहा ,एडवोकेट अखिलेश  अहरबार,एडवोकेट भारत, एडवोकेट ध्रुव निरंजन, डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के तहसील अध्यक्ष सलीम अंसारी समेत काफी तादाद में लोग मौजूद रहे। 


Comments