आयुक्त ने आधुनिक कन्वेंशन सेन्टर के स्थल का किया निरीक्षण।
कानपुर । मंडलायुक्त/अध्यक्ष कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी/नगर आयुक्त, नगर निगम के साथ चुन्नीगंज में चल रहे आधुनिक कन्वेंशन सेंटर के स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान ई0पी0सी0 डेवलेपर कम्पनी से प्रणीत अग्रवाल मौजूद रहे। यह कन्वेंशन सेंटर कानपुर की एक प्रतिष्ठित परियोजना है, जो कानपुर शहर और क्षेत्र में कला, संस्कृति, व्यापार और उद्योग को बढ़ावा देने के लिए “सेंट्रल एक्टिविटी हब” होगा। ईपीसी मॉडल पर विकासकर्ता ने इस प्रोजेक्ट के लिए थीम बेस्ड डिजाइन तैयार किया है। भवन में कमल के फूल की थीम होगी। आयुक्त ने बताया कि कीचड़ मिट्टी में जन्म लेने के बाद कमल सुंदर रूप में खिलता है, और यह डिजाइन के लिए प्रेरणा का एक स्रोत है, जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इमारत को ख्याति दिलाने के लिए कड़ी मेहनत के साथ तैयार किया गया है। इस परियोजना की कुल लागत 80 करोड़ है, जिसमें से 67.41 करोड़ का कार्य बहुमंजिला भवन के निर्माण के लिए है जिसमें शामिल है, बैठने की क्षमता अत्याधुनिक सभागार 16000 वर्ग फुट प्रदर्शनी हॉल,12000 वर्ग फुट प्रदर्शनी हॉल, 300 बैठने की क्षमता सम्मेलन कक्ष, 3 संख्या- 100 क्षमता बैठक कक्ष 6 अतिथि कमरे, 2 सुइट अतिथि कमरे 8000 वर्ग फुट फ़ूड कोर्ट 68 वाहनों की कवर्ड पार्किंग 8 व्यावसायिक दुकानें व्यापार केंद्र रेस्टोरेंट भवन की मुख्य विशेषताएं इस प्रकार है।
भवन को ग्रीन बिल्डिंग के रूप में डिजाइन किया गया है। सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) को भवन में शामिल किया गया है। छत पर लगे सोलर पैनल के साथ पूरा भवन एनर्जी एफिशिएंट होगा, जिससे बेसिक लाइटिंग जाएगी पूरी सुविधा वातानुकूलित होगी, जिसमें ढाई मंजिला संरचना में सुविधाजनक पारगमन के लिए आठ लिफ्ट और चार एस्केलेटर होंगे निरीक्षण की टिप्पणी एवं आयुक्त द्वारा दिये गये निर्देश इस प्रकार है वर्तमान में इस परियोजना की भौतिक प्रगति 35 प्रतिशत तथा वित्तीय प्रगति 20 प्रतिशत है एवं इसके साथ ही परियोजना के मुख्य भवन इंजीनियर संरचना को भी जल्द ही पूर्ण कर लिया जायेगा। अभी तक इस बिल्डिंग का निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा से दो माह तेजी से चल था, परन्तु वर्तमान में हो रही वर्षा के कारण इस कार्य में एक माह की देरी हुई है, जिसके बावजूद इस परियोजना का कार्य तय समय-सीमा से एक माह तेजी से चल रहा है। इस पर आयुक्त ने कार्यदायी संस्था को कार्य की गति को बनाये रखते हुए निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। इस परियोजना की एचबीटीयू द्वारा आर्किटेक्चर और स्ट्रक्चर ड्राइंग की जांच नियमित रूप से की जा रही है। इस परियोजना की मासिक प्रगति एवं थर्ड पार्टी गुणवत्ता की जांच हेतु मण्डलायुक्त द्वारा प्रोफेसर-एचबीटीयू की अध्यक्षता में गठित संयुक्त निदेशक राज्य सेतु निगम एवं अधिशाषी अभियंता-लोनिवि की समिति द्वारा पूर्व में दो बार इसकी संयुक्त रूप से समीक्षा कर अपनी संतोषजनक रिपोर्ट स्मार्ट सिटी कार्यालय को प्रेषित की गयी है। बेहतर रख रखाव और गुणवत्ता पूर्ण संचालन के लिए इस कन्वेन्शन सेंटर को पीपीपी मॉडल पर संचालित किया जाएगा, जिसके लिए आईआईएम इन्दौर की एडवाइजरी के लिए प्रस्ताव भेजा जायेगा। आयुक्त ने नगर आयुक्त को इस परियोजना हेतु आवश्यक फीनिशिंग आइटम्स को प्राप्त करने के लिए माह अक्टूबर के अन्त तक निविदा आमन्त्रित करने को कहा। नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि वे सम्बन्धित अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए स्मार्ट रोड के चल रहे कार्य के पूर्ण होने के पहले इस बिल्डिंग के सीवेज लोड व सीवर लाइन की मेन लाइन से कनेक्टिविटी किये जाने हेतु जल निगम व जल कल विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम से स्थलीय निरीक्षण कराकर संयुक्त आख्या प्राप्त अग्रिम कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।प्रबन्ध निदेशक केस्कों को इस परियोजना के लिए लोड चार्ट तैयार कर सब स्टेशन/ट्रांसफार्मर स्थापित किये जाने का प्रस्ताव आगामी एक सप्ताह में स्मार्ट सिटी को प्रेषित किये जाने के निर्देश दिये गये। बिल्डिंग में पीने के पानी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त नगर आयुक्त को स्मार्ट रोड के चल रहे कार्य को शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गए।अनुबन्ध के अनुसार इस परियोजना को माह सितम्बर, तक पूर्ण किया जाना है। इस पर आयुक्त ने नगर आयुक्त/मुख्य कार्यकारी अधिकारी को कार्यदायी संस्था के द्वारा इसे माह जुलाई, तक पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए, ताकि जल्द से जल्द इससे आम जनमानस को लाभान्वित किया जा सके।आगामी 15 अगस्त, में आजादी के अमृत महोत्सव के पूर्ण होने के उपलब्ध में इसका उद्घाटन किया जाना प्रस्तावित है।मण्डलायुक्त द्वारा भी उक्त परियोजना की नियमित समीक्षा एवं स्थलीय निरीक्षण कार्य कार्य प्रगति की समीक्षा की जा रही है।
Comments
Post a Comment