मॉर्निंग स्टार पात्रता परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया डीएम,एसपी ने
उरई(जालौन)। जिलाधिकारी चांदनी सिंह व पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने प्रारंभिक पात्रता परीक्षा पीईटी के मॉर्निंग स्टार इंटर कालेज केंद्र पर पहुचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। परीक्षा कक्ष के अंदर पहुंचकर अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र व अन्य दस्तावेज चेक किए। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कंट्रोल रूम में सीसीटीवी की स्क्रीन पर परीक्षा कक्षों की गतिविधियों को चेक किया केंद्र व्यवस्थापकों, सेक्टर मजिस्ट्रेट, मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारियों को पीईटी परीक्षा नकलविहीन एवं निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने तैनात सभी पर्यवेक्षकों केंद्र व्यवस्थापक मजिस्ट्रेट सहित सभी जिम्मेदारों को परीक्षा की शुचिता हर हाल में बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा को नकल विहीन निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से संपन्न कराए जाने हेतु शासन प्रतिबद्ध है।
Comments
Post a Comment