मकड़ीखेड़ा में जल्द हटाए जाएं अवैध कब्जे : महापौर
कानपुर - हाल ही में हुई लगातार बारिश के कारण शहर मे जगह जगह जलभराव से जनमानस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बारिश के कारण मकड़ीखेड़ा में हुए जलभराव का संज्ञान लेते हुए महापौर प्रमिला पाण्डेय ने गुरुवार को मकड़ीखेड़ा के जल प्रभावित इलाके का दौरा किया। महापौर ने निर्देश दिया कि यहां पर बड़े समरसेबल पंप लगाकर पानी निकाला जाए। निरीक्षण के दौरान नाली के ऊपर निर्माण को देखकर महापौर नाराज हुई और उन्होंने फटकार लगाते हुए आदेश दिया कि इस मामले की पूरी जांच कराकर कराई जाए कि आखिर किन परिस्थितियों में नाले पर निर्माण किया गया। महापौर ने कहा कि जिन लोगों ने नाले पर निर्माण किया है उन सभी को जल्द ही नोटिस दिया जाएगा।
Comments
Post a Comment