चिट-फण्ड कंपनियों द्वारा ठगे गये निवेशक व अभिकर्ताओं का सत्याग्रह दस को


चिट-फण्ड कंपनियों द्वारा ठगे गये निवेशक व अभिकर्ताओं का सत्याग्रह दस को

फतेहपुर। शहर के तांबेश्वर इलाके में ठगी का शिकार हुए अभिकर्ताओं और निवेशकों की बैठक आहूत की गई। बैठक में कंपनी एवं मल्टी स्टेट क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने एवं उत्तर प्रदेश के वित्तीय अधिष्ठान में जमाकर्ता हित संरक्षण अधिनियम एवं बाउंस एक्ट के तहत पीड़ितों का भुगतान कराने हेतु सत्याग्रह करने की रणनीति बनाई गई। 

बैठक में वक्ताओं बताया कि टोगो रिटेल मार्केटिंग लि0, सहारा इंडिया परिवार, पल्स, कल्पतरु, पीयर्स, जेकेवी, आदर्श जैसी अन्य तमाम मल्टी स्टेट कंपनी/सोसाइटी द्वारा जनपद के हजारों निवेशकों के साथ धोखाधड़ी एवं राज्य एवं केंद्रीय अधिनियम का उल्लंघन करते हुए गिरोह बंद होकर जनता से करोड़ों रुपए की ठगी की है। आरोप लगाया गया कि जनपद पुलिस धोखाधड़ी एवं ठगी के मुकदमे लिखने में घोर लापरवाही बरत रही है। ठगी से पीड़ित लोग न्याय के लिए दर-दर धक्के खा रहे हैं। पुलिस द्वारा मुकदमा न लिखने के कारण जमाकर्ता अपने भुगतान के दावे बाउंस आयुक्त एवं उत्तर प्रदेश के वित्तीय अधिष्ठान व सुरक्षा अधिनियम के तहत नियुक्त सक्षम अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत नहीं कर पा रहे हैं, जो जनता के साथ अन्याय हैं। 

बताया गया कि इस अन्याय का प्रतिकार करने के लिए और देश भर में बाउंसव अन्य कानूनों का अनुपालन सुनिश्चित करवाने हेतु ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार गत 25 अगस्त से राष्ट्रव्यापी भारत यात्रा मिशन भुगतान के तहत आयोजित कर रहा है। उपभोक्ता भारत यात्रा राष्ट्रव्यापी सत्याग्रह है जो देश को ठग मुक्त, बेईमान रहित राष्ट्र के रूप में स्थापित करने के लिए जन जागरण आंदोलन भी है। बताया कि इस आंदोलन की कड़ी में आगामी दस अक्टूबर को 11 बजे कलेक्ट्रेट में पीड़ितों के साथ संगठन के राष्ट्रीय संयोजक मदनलाल आजाद, मिशन भुगतान भारत यात्रा के तहत यहां आ रहे हैं जो जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से ठगी पीड़ितों के साथ मुलाकात करेंगे और जनपद में ठगों के विरुद्ध मुकदमे लिखवाने व भुगतान के आवेदन स्वीकार करने की मांग करेंगे। सत्याग्रहियों की संख्या सैकड़ों में रहेगी जिनमें महिलाएं भी होंगी। 

बैठक में जिलाधिकारी से अनुरोध किया गया कि सत्याग्रहियों का मुलाकात का समय देकर ठगों के विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई करके पीड़ितों का भुगतान विधि सम्मत तरीकों से कराया जाए। इस मौके पर सूरजदीन विश्वकर्मा, सतीश कुमार विश्वकर्मा, राकेश कुमार साहू, प्रदीप कुमार, श्रवण कुमार साहू, रामदेव सिंह परिहार, विजय कुमार सविता, रविंद्र कुमार, रामदास साहू, गया प्रसाद, अवधेश कुमार विश्वकर्मा, सिया राम, राम राज, तेज लाल मौर्या, प्रेम कुमार, राजू प्रसाद यादव, चंद्रशेखर प्रजापति, राजेंद्र, राम प्यारे, रमेश चन्द्र यादव, सुनील राव, बच्ची लाल, राम औतार, अशोक कुमार, धर्मराज वर्मा, अनिल कुमार, अमृत लाल आदि मौजूद रहे।


Comments