हत्या के वांछित अभियुक्त हुए गिरफ्तार

 हत्या के वांछित अभियुक्त हुए गिरफ्तार 


हमीरपुर-
जनपद में 11 अक्टूबर को थाना राठ क्षेत्र अन्तर्गत छोटी जुलेहटी में एक 28 वर्षीय महिला हीर उर्फ शहनाज खातून की घर मे घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी जिसके सम्बन्ध मे थाना राठ मे वादी महमूद खां पुत्र नूर खां द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मु0अ0स0-552/22 धारा-452,302 आईपीसी का अभियोग 3 नामजद अभियुक्तों  रोशन पुत्र नसीम ,तौजीफ(रोशन का बहनोई) पुत्र हनीफ, शहबाज पुत्र शेरु निवासीगण बडी जुलेहटी थाना राठ के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था। उपरोक्त घटना के खुलासे के सम्बन्ध मे पुलिस अधीक्षक हमीरपुर द्वारा पुलिस टीम का गठन कर अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम मे 13 अक्टूबर को नहर बाईपास मल्हौवा मोङ के पास से घटना में वांछित तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जो कुछेछा मार्ग के रास्ते झांसी मोटर साइकिल से भागने का प्रयास कर रहे थे, अभियुक्त रोशन खां उपरोक्त की निशांदेही पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बंधित आलाकत्ल एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया, जिस सम्बंध में थाना राठ पर मु0अ0सं0 556/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम रोशन खां पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

Comments