संस्कृत महाविद्यालय में विधायक ने बांटे स्मार्टफोन-लैपटॉप

 


संस्कृत महाविद्यालय में विधायक ने बांटे स्मार्टफोन-लैपटॉप

फतेहपुर। शहर के ज्वालागंज इलाके में स्थित नारायण नागा निरंकारी आदर्श संस्कृत महाविद्यालय में प्रदेश सरकार की अति महत्वाकांक्षी स्मार्टफोन, लैपटॉप वितरण योजना के तहत कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों को स्मार्टफोन वितरित किये गये। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि खागा विधायक श्रीमती कृष्णा पासवान द्वारा पाँच छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया। विद्यालय के प्राचार्य डॉ0 सुशील कुमार पांडेय ने बताया कि संस्कृत में शास्त्री अंतिम वर्ष के छात्रों को स्मार्टफोन वितरित किया गया। जिसमें आकांक्षा देवी, सुधीर, लक्ष्मण प्रसाद, अनिल कुमार, विकास तिवारी, विनोद कुमार को  स्मार्ट फोन दिए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक प्रदीप गर्ग ने की। इस मौके पर प्रवक्ता अल्प नारायण तथा सहायक आचार्य पूनम सिंह आदि मौजूद रहीं।


Comments