वार्डो में अधूरे पड़े विकास कार्यो को जल्द पूरा करे: डा.सरिता
कोंच(जालौन)। पता नहीं चुनावी बिगुल कब बज जाए और चुनाव लड़ने को उत्साहित प्रत्याशी चुनाव में जाने के लिए जनता से क्या बताएंगें इसी ऊहापोह में विजयी सभाषद पड़े हुए है। क्योंकि उनके वार्डों में स्वीकृत पुराने कार्यों को पूर्ण नहीं किया गया। इसी को लेकर नगर पालिका परिषद के सभागार में दिन मंगलवार को नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा डा. सरिता आनंद अग्रवाल की अध्यक्षता में सदन की बैठक आहूत की गयी। जिसमें उपस्थित सभाषदों ने कोई नया प्रस्ताव न लाते हुए स्वीकृत पुराने कार्यों को ही पूर्ण कराये जाने की जोरदार मांग की। क्योंकि अगर समय रहते स्वीकृत पुराने कार्यों को पूर्ण नहीं किया जाता है और चुनावी घोषणा हो जाती है तो फिर सभाषदों के वार्डों में विकास की गंगा कैसे बहेगी क्योंकि उन्हें कुछ समय बाद ही चुनावी समर में उतरना है और पुनः जनता से वोट पाने के लिए जनता को रिझाने हेतु बिकास कार्यों को दिखाते हुए पुनः आश्वस्त करना है इसी ऊहापोह में आज की बैठक में कोई भी नया प्रस्ताव नहीं लाया गया अब देखना होगा कि नगर पालिका परिषद द्वारा स्वीकृत बिकास कार्यों को कब तक पूरा कर पाती है। इस अवसर अधिशाषी अधिकारी पवन किशोर मौर्य एस आई हरिशंकर निरंजन आर आई सुनील कुमार प्रोसीडिंग लिपिक बिजय अवस्थी लिपिक जीवन बाबू आशुतोष चौहान सहित सभाषद पुष्पेंद्र सिंह सरोनिया अर्चना सुशील रजक सुनीता बालकृष्ण वर्मा बिमला भारत यादव मनोज मोर अनिल पटेरिया अरविंद खटीक रविकांत कुशवाहा सितारा मां छोटू टाइगर नसीम निहारिया शकील अहमद नंदिनी बादाम सिंह विशाल गिरवासिया मुबारक कुरैशी दंगल सिंह यादव महावीर यादव पूजा मनीष भदौरिया मुहम्मद जाहिद प्रियंका अभिषेक सर्राफ अमित यादब समसुद्दीन मंसूरी बन्दना रणजीत यादव रुबीना सुल्तान राईन नामित सभाषद शम्भूदयाल स्वर्णकार सुनील शर्मा प्रदीप गुप्ता कृष्णा झा नरेश वर्मा एवं शहजाद अहमद शिवम ताम्रकार बिक्की दुबे आशीष यादब पबन गौतम बिनीत मिश्रा सीमा बेग मेसर जहां रचना तिवारी आकाश शांडिल्य प्रमोद वर्मा अक्कन कुलदीप सोनकिया सहित पालिका परिवार मौजद रहा।
Comments
Post a Comment