विपक्षी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक।
कानपुर । संयुक्त विपक्षी मोर्चा के तत्वाधान में पूर्व सांसद कामरेड सुभाषिनी अली के निवास सिविल लाइंस में विभिन्न राजनीतिक दल कांग्रेस समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल, सीपीएम, सीपीआई, फारवर्ड ब्लाक, लोकतांत्रिक जनता दल सहित सभी विपक्षी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक कानपुर नगर में ज्वलंत समस्याओं को लेकर हुई जिसमें जनसमस्याओं को लेकर ज्ञापन, धरना, प्रदर्शन करने का भी निर्णय हुआ बैठक में मुख्य बिंदु बढ़ती बेरोजगारी महंगाई, बिगड़ती कानून व्यवस्था नगर की जर्जर सड़क व्यवस्था पर चिंता व्यक्त की गई बैठक में सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि उपरोक्त विषयों को लेकर सभी विपक्षी दलों का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल कल जिलाधिकारी कानपुर नगर को उनके कचहरी स्थित कार्यालय में मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा जाएगा। बैठक की अध्यक्षता कामरेड सुभाषिनी अली ने की और संचालन सुरेश गुप्ता वरिष्ठ नेता रालोद ने ने किया बैठक में सर्वश्री डॉक्टर इमरान, नरेंद्र सिंह पिंटू ठाकुर श्याम देव सिंह, हर प्रकाश अग्निहोत्री कांग्रेश प्रदीप यादव, मोहम्मद उस्मान कामरेड अशोक तिवारी ,मोहम्मद वशी कामरेड उमाकांत, विनोद पांडे आरपी कनौजिया, ओम प्रकाश प्रशस्त धीर अनिल सोनकर, मोहम्मद इरफान, मुन्नीलाल स्वतंत्र, नरेंद्र चंचल आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
Comments
Post a Comment