अंधता के लिए जिम्मेदार समस्याओं का उपचार संभव
विश्व दृष्टि दिवस पर हुए विविध कार्यक्रम
ललितपुर। राष्ट्रीय अंधत्व व अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिला चिकित्सालय सहित स्वास्थ्य केन्द्रों पर अक्टूबर माह के द्वितीय गुरुवार को विश्व दृष्टि दिवस मनाया गया। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में नेत्र परीक्षण आयोजित हुए, वहीं भगवान महावीर नेत्र चिकित्सालय में संगोष्ठी हुई। सीएमओ डॉ. जे एस बक्शी ने बताया कि इस वर्ष लव योर आई यानि अपनी आँखों से प्यार थीम पर विश्व दृष्टि दिवस मनाया गया। इसका उद्देश्य जन सामान्य को दृष्टि की सुरक्षा, दृष्टिहीनता के कारण व उसके बचाव की जानकारी देना है। देश में दृष्टिहीनता के विभिन्न कारण हैं, इनमें 66 प्रतिशत मोतियाबिंद, 8 प्रतिशत कोर्निया में सफेदपन, 7 प्रतिशत मोतियाबिंद ऑपरेशन फेल होने के कारण, 6 प्रतिशतआंखों के पिछले हिस्से की बीमारी, 5.5 प्रतिशत कालापानी की समस्या हैद्य इनमें 93 प्रतिशत समस्या सही समय पर उपचार होने से ठीक भी हो सकती हैंद्य बस, जरूरत है मरीज को योग्य नेत्र विशेषज्ञ के पास पहुंचने की। कम्यूनिटी मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. सौरभ सक्सेना ने बताया कि प्रत्येक छह माह में अपनी आंखों की जांच नेत्र विशेषज्ञ से अवश्य कराना चाहिए। प्रति दिन सुबह उठकर व रात को सोते समय आंख व आंख के चारों ओर की त्वचा को साफ पानी से धोएं। आंखों और चेहरे को साफ करने के लिए साफ और अपना अलग तौलिया इस्तेमाल करें। धूप और बहुत तेज रोशनी से आंखों को बचाए। अच्छें किस्म के चश्में का उपयोग करें तथा तुरंत इलाज व सलाह के लिए निकटतम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या चिकित्सालय जाएं। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी हेमंत कुमार, दिगंबर जैन महावीर नेत्र चिकित्सालय के अध्यक्ष अरविंद जैन, महामंत्री देवेंद्र जैन, डॉ राजदीप जैन, भूपेंद्र आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment