रेलवे क्रॉसिंग गेट मैन को बदमाशो ने किया लहूलुहान।
कानपुर । सजेती थाना क्षेत्र के बिलगवा रेलवे क्रॉसिंग गेट न.49 में बीती रात लगभग 2बजे बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशआकर रेलवे क्रॉसिंग गुमटी में गेट मैन महेश्वरीदीन पुत्र शिवाचरण साथ में रहे गेट मैन के चचेरे भाई आकाश पुत्र चंद्र पाल को सिर पर वार किया फिर चापड़ से गला काटने लगे तो महेश्वरी दीन ने चापड को हाथ पकड़ लिया जिससे दाहिने हाथ की बीच अंगुली कट गई घटना के समय शोर सुनकर आए ग्रामीणों के इकठ्ठा होने के बदमाश भाग निकले घटना के बाद गेट मैन ने हमीरपुर स्टेशन मास्टर विवेक सचान को दी स्टेशन मास्टर ने कंट्रोल रूम को सूचना दी सूचना के बाद पहुंची सजेती पुलिस व जी आर पी ने भेजा सी एच सी घाटमपुर जहां हालत गंभीर होने पर कानपुर किया रिफर।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले तीन पहले हमीरपुर रेलवे स्टेशन से एक बाइक चोरी कर उसी बाइक में बैटरा लादकर इसी क्रॉसिंग से ले जा रहे थे तभी क्रासिंग बंद होने पर गेट मैन पर गेट खोलने का दबाव बनाया लेकिन गेट मैन ने गेट नही खोला था पीछे बरीपाल की पिकेट पुलिस लगी होने से बदमाश बाइक व बैटरा क्रांसिंग में ही छोड़कर भाग निकले थे और पास के अरहर के खेत में छुप गए थे फिर पुलिस के जाने के बाद बदमाश फिर निकलकर बाहर आकर गेट मैन को गेट न खोलने खामियाजा भुगतने का चैलेंज देकर भाग गए थे वही बदमाश पुरानी खुन्नस निकालने के लिए गेट मैन पर जान लेवा हमला बोला था।
Comments
Post a Comment