कानपुर-स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर बैठक करने आये डिप्टी सीएम
कानपुर । भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय में नगर निकाय चुनावों की तैयारी बैठक में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शामिल हुए। उन्होंने ने कहा कि पार्टी सभी सीटें जीतेंगी। डिप्टी सीएम के मुताबिक चुनाव की तैयारियां जोरों पर है। पीएम और सीएम के कामों को लेकर चुनाव में जाएंगे भाजपा को आशीर्वाद मिल रहा है। ब्रजेश पाठक बोले बिना मान्यता प्राप्त मदरसों की जांच होगी। जरूरत पड़ी तो बुलडोज़र चलाने की भी होगी कार्रवाई। मदरसों की जांच का अहम पहलू उनको मिलने वाली वित्तीय सहायता होगी। एआईआईएम के प्रदेश अध्य्क्ष शौकत अली के हिजाब पर दिए गए बयान पर बोले ऐसा बयान संवैधानिक संस्थाओं का सम्मान न करने वाला है। अपील करूंगा कि संवैधानिक संस्थाओं की मर्यादा को बनाये रखें। बाढ़ प्रभावित जगहों पर जाकर जनता का हाल जान रहे हैं, प्रभावितों को खाना और मकान दे रहे हैं।
Comments
Post a Comment