सड़क हादसे में एक छात्र की मौत -- तीन घायल*

 सड़क हादसे में एक छात्र की मौत -- तीन घायल*

बांगरमऊ उन्नाव 12 अक्टूबर। कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ मार्ग पर ग्राम मुस्तफाबाद के निकट स्थित पेट्रोल पंप के सामने दो बाइकों के बीच सम्यक भिड़ंत हो गई। हादसे में हाई स्कूल के तीन छात्र सहित चार बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस चारों घायलों को यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाई। जहां चिकित्सकों ने एक 17 वर्षीय छात्र को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य 2 छात्रों सहित तीन घायलों को गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
फतेहपुर 84 थाना अंतर्गत ग्राम शकूराबाद निवासी नवनीत पुत्र प्रेम कुमार 17 वर्ष और कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अतर धनी निवासी अमन पुत्र रामनरेश 16 वर्ष तथा नगर के मोहल्ला सरोजिनी नगर निवासी अहमद पुत्र यूनुस 16 वर्ष तीनों किशोर नगर के मोहल्ला न्यू कटरा स्थित आरआरडीएस इंटर कॉलेज में कक्षा 10 के छात्र हैं। आज सुबह सभी छात्रों को कॉलेज की बस निर्धारित रूट से होकर लेने गई थी। लेकिन किसी कारणवश हुलासी कुआं तकिया मार्ग पर स्थित ग्राम शकूराबाद के सामने छात्र नवनीत बस पकड़ नहीं पाया। तब नवनीत ने नगर के मोहल्ला सरोजिनी नगर निवासी अपने सहछात्र अहमद को फोन कर बाइक से कॉलेज पहुंचाने की फरियाद की। छात्र अहमद ने नवनीत को ग्राम अतरधनी निवासी छात्र अमन के घर आ आने को कहा। तब छात्र अहमद बाइक लेकर ग्राम अतरधनी  पहुंचा और बाइक पर नवनीत तथा अमन को बैठाकर कॉलेज के लिए चल दिया। बाइक चालक छात्र लखनऊ मार्ग पर स्थित ग्राम मुस्तफाबाद के आगे पेट्रोल पंप के निकट तेज गति से आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक करने लगा। तभी छात्रों की बाइक विपरीत दिशा से आ रही अन्य बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर से बाइकों पर सवार तीनों छात्रों के अलावा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चकपीर नगर निवासी दिनेश पुत्र कमलेश 25 वर्ष सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस चारों घायलों को यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाई। जहां चिकित्सकों ने छात्र नवनीत को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य तीनों घायलों की हालत नाजुक देख कर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। छात्र नवनीत की अचानक मौत की सूचना मिलते ही परिजनों और गांव में कोहराम मच गया। नवनीत चार भाइयों में तीसरे नंबर का था। जबकि उसकी तीन बहने हैं। अपने पुत्र का शव देखकर मां गीता और पिता प्रेम कुमार दहाड़े मार कर रोने लगे।

Comments